बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू प्रसाद का किडनी ट्रांसप्लांटः उपमुख्यमंत्री तेजस्वी दिल्ली रवाना, शनिवार को जाएंगे सिंगापुर - सिंगापुर में लालू प्रसाद का किडनी ट्रांसप्लांट

उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज शुक्रवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गए. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि पांच दिसंबर को लालू प्रसाद का किडनी ट्रांसप्लांट (Lalu Prasad kidney transplant in Singapore) सिंगापुर में होना है. लालू यादव का सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट होना है.

तेजस्वी
तेजस्वी

By

Published : Dec 2, 2022, 7:19 PM IST

Updated : Dec 2, 2022, 7:57 PM IST

पटना: उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज शुक्रवार को दिल्ली के लिए रवाना हो (Deputy Chief Minister Tejashwi leaves for Delhi) गए. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि पांच दिसंबर को लालू प्रसाद का किडनी ट्रांसप्लांट सिंगापुर में होना है. उसी को लेकर दिल्ली जा रहे हैं. वहां से फिर परिवार के साथ कल यानी 3 दिसंबर काे सिंगापुर के लिए रवाना होंगे. बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू यादव किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर गए हुए हैं.

ये भी पढ़ें-तेजस्वी बोले-'बहुत लोगों की शुभकामनाएं लालू जी के साथ है, वे जल्द स्वस्थ होकर लौटेंगे'

उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दिल्ली रवाना हुए.

'पांच दिसंबर को लालू प्रसाद का किडनी ट्रांसप्लांट सिंगापुर में होना है. उसी को लेकर दिल्ली जा रहे हैं. वहां से फिर परिवार के साथ सिंगापुर के लिए रवाना होंगे. हम लोग पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि कुढ़नी में महागठबंधन की जीत होगी'-तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री



भाजपा पर निशाना: कुढ़नी उपचुनाव के बारे में उन्होंने कहा कि, हम लोग पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि वहां महागठबंधन की जीत होगी. आज वहां चुनाव प्रचार में गए थे जो माहौल दिख रहा है उसे हम लोग पूरी तरह से आश्वस्त हैं. जाते जाते तेजस्वी यादव ने फिर से एक बार भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा. भारतीय जनता पार्टी को 'बड़का झूठा पार्टी बताया' और साफ-साफ कहा कि भारतीय जनता पार्टी कुछ भी कर ले लेकिन इस उपचुनाव में जीत महागठबंधन के उम्मीदवार की ही होगी. बता दें कि तेजस्वी यादव ने कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में दो दिन चुनाव प्रचार किए हैं.

एयरपोर्ट पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव.

रोहिणी आचार्य पिता को किडनी दान करेंगी:आरजेडी चीफ लालू यादव (RJD Chief Lalu Yadav) की सिंगापुर में रहने वाली बेटी अपने पिता को एक गुर्दा (Lalu Yadav Daughter Will Donate A Kidney To Him) दान करेंगी. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि बहन रोहिनी आचार्य का किडनी मैच (Rohini Acharya Will Donate Kidney) हुआ है, इसलिए वे हीं किडनी डोनेट करेंगी. लालू यादव अपनी गुर्दे की समस्या के इलाज के लिए सिंगापुर में हैं.

पटना एयरपोर्ट पर मौजूद सुरक्षाकर्मी.

जमानत पर बाहर हैं लालू यादव:आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद को चारा घोटाले के पांच अलग-अलग मामलों में सीबीआई की विशेष अदालत ने सजा सुनायी थी. सजा की आधी अवधि पूरी होने, स्वास्थ्य कारणों और उनकी बढ़ती उम्र को देखते हुए हाईकोर्ट ने इन सभी मामलों में जमानत दे दी थी. अभी लालू प्रसाद जमानत पर बाहर हैं.

Last Updated : Dec 2, 2022, 7:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details