रांची/पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की चिंता बढ़ा दी है. लालू प्रसाद लगातार टीवी पर अपनी नजरें जमाए हुए हैं. एग्जिट पोल के उलट महागठबंधन के विरुद्धा चुनाव परिणाम आ रहे हैं, जिससे वह काफी मायूस भी नजर आ रहे हैं.
बता दें कि बिहार चुनाव परिणाम के अंतिम नतीजे के लिए वोटों की गिनती लगातार जारी है. चुनाव आयोग के मुताबिक कोरोना की वजह से वोटों की गिनती देर रात तक चलेगी. शाम 7 बजे तक करीब 75 फीसदी वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है. शाम 7 बजे तक एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. हालांकि, बदलते आंकड़े ने सभी दलों की सांसे पर ब्रेक सा लगा दिया है.
चारा घोटाला में सजा काट रहे है लालू यादव
गौरतलब है कि चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव इन दिनों रांची में रिम्स के केली बंगला में इलाजरत हैं. इस बार उनके बिना ही बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न हुआ है. एक्जिट पोल के अनुसार बिहार में महागठबंधन को पूर्ण बहुमत मिल रहा था, लेकिन परिणाम सीधा उलट आ रहा है. अब तक मिली रुझान में एनडीए गठबंधन आगे है, जिससे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की चिंता बढ़ गई है. लालू प्रसाद लगातार टीवी पर अपनी नजर गड़ाए हुए हैं. लालू प्रसाद के डॉक्टर उमेश प्रसाद ने कहा कि लालू प्रसाद आज सुबह से ही काफी चिंतित हैं, यह बिहार विधानसभा चुनाव में पिछड़ने का ही असर है.
लगातार बदल रहे रुझान
गौरतलब है कि बिहार चुनाव के मतों की गिनती सुबह 8 बजे ही जारी है. सुबह में जहां महागठबंधन बढ़त बनाए रखा था. वहीं, दिन चढ़ने के साथ एनडीए का पासा पलटा. जबकि देर शाम तक रुझान में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. बिहार में रुझानों में बाजी लगातार पलट रही है. जिसका असर समर्थकों के जश्न पर भी असर पड़ रहा है. दोपहर को एनडीए समर्थकों ने ढोल बजाने शुरू किये. लेकिन चुनाव आयोग देर शाम तक राजद कार्यालय में भी जश्न का माहौल बनना शुरू हो गया है.