बिहार

bihar

ETV Bharat / state

फिलहाल पटना नहीं आ पाएंगे लालू, RJD कार्यकर्ताओं को करना होगा और इंतजार - Lalu Yadav health

रघुवंश प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि में शामिल होने की चर्चा के बीच अब साफ हो गया है कि आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (RJD President Lalu Prasad Yadav) फिलहाल पटना नहीं आएंगे. उन्होंने खुद कहा कि तबीयत ठीक नहीं है, इसलिए वे दिल्ली में ही रहेंगे.

Lalu Yadav
Lalu Yadav

By

Published : Sep 9, 2021, 10:27 PM IST

पटना:जब से आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव(RJD President Lalu Prasad Yadav) जमानत पर जेल से बाहर आए हैं, तब से आरजेडी के तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं को उनके बिहार वापसी का इंतजार है. अभी कुछ दिनों से उनके पटना आने की चर्चा तेज होने लगी थी, लेकिन अब लगता नहीं है कि वे हाल फिलहाल दिल्ली से लौटने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: रामविलास की बरसी पर आने का मिला न्योता, बोले लालू- मेरा आशीर्वाद चिराग के साथ

आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने तमाम संभावनाओं को खारिज करते हुए गुरुवार को साफ कर दिया है कि वे फिलहाल दिल्ली में ही रहेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है, इसलिए चाहकर भी पटना नहीं जा सकते हैं.

दरअसल गुरुवार को एलजेपी नेता चिराग पासवान (LJP Leader Chirag Paswan) ने दिल्ली में मासी भारती के आवास पर लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक बातचीत हुई. इस दौरान चिराग ने उन्हें अपने पिता रामविलास पासवान की बरखी में शामिल होने के लिए आमंत्रित भी किया.

ये भी पढ़ें: चिराग के सामने तेजस्वी का खुला ऑफर, बोले राम विलास के लाल- 'सही वक्त नहीं है'

वहीं, बाहर निकलकर मीडिया से बातचीत करते हुए लालू ने कहा कि मन तो बहुत था कि पटना जाऊं और रामविलास पासवान की बरखी में शामिल होऊं, लेकिन मेरी तबीयत ठीक नहीं है. लिहाजा वे पटना नहीं जा पाएंगे. हां तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और उनके परिवार के अन्य सदस्य जरूर बरखी में शरीक होंगे.

यहां गौर करने वाली बात ये है कि 13 सितंबर को लालू के बेहद करीबी रहे आरजेडी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह (Raghuvansh Prasad Singh) की भी पहली पुण्यतिथि है. इसको लेकर रघुवंश प्रसाद के बेटे सत्यप्रकाश सिंह ने श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने के लिए लालू यादव और तेजस्वी यादव को भी आमंत्रित किया है.

ये भी पढ़ें: 13 सितंबर को रघुवंश सिंह की पहली पुण्यतिथि, लालू यादव होंगे श्रद्धांजलि सभा में शामिल

आरजेडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अगर लालू यादव पटना आते हैं तो वह रघुवंश प्रसाद सिंह की पहली पुण्यतिथि के मौके पर श्रद्धांजलि सभा में शामिल हो सकते हैं, लेकिन अब जब लालू ने साफ कर दिया है कि वे 12 को रामविलास पासवान की बरखी में शामिल होने के लिए पटना नहीं आ पाएंगे तो जाहिर है कि 13 सितंबर को रघुवंश प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि में भी शरीक नहीं होंगे. इसका मतलब ये भी है कि आरजेडी और लालू समर्थकों को अभी अपने नेता को देखने के लिए और लंबा इंतजार करना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details