बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'टॉनिक की तरह काम करेगा लालू का भाषण, कल से चुनाव प्रचार में जा रहे हैं RJD सुप्रीमो' - Lalu Yadav latest news

लालू यादव कल से दो सीटों पर होनेवाले उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रचार में जाएंगे. इसको लेकर राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि उनका भाषण एक टॉनिक की तरह काम करेगा. पढ़ें रिपोर्ट.

लालू का भाषण
लालू का भाषण

By

Published : Oct 26, 2021, 9:49 PM IST

पटना:आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) बिहार विधानसभा की 2 सीटों- तारापुर और कुशेश्वरस्थान के लिए हो रहे उपचुनाव(Tarapur and Kusheshwarsthan By-elections) के प्रचार में कल जाएंगे. इसको लेकर राजनीतिक विश्लेषकों की भी यही राय है कि कहीं ना कहीं लालू प्रसाद यादव के चुनाव प्रचार से इस उपचुनाव में उन दोनों क्षेत्रों में काफी प्रभाव पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: तारापुर: चुनाव प्रचार करने आए नीतीश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, हंगामे के बीच CM ने पूरा किया भाषण

'इस बार कांग्रेस और राजद अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं. लालू प्रसाद यादव चुनाव प्रचार को जाएंगे तो राजद के लिए यह टॉनिक की तरह काम करेगा. लालू प्रसाद यादव शुरू से ही जनता के बीच काफी लोकप्रिय हैं. उनका जनाधार है. निश्चित तौर पर ऐसे समय में लालू प्रसाद यादव जब चुनाव प्रचार को मैदान में उतरेंगे तो उसका असर होगा. इस चुनाव में उसका असर जरूर दिखाई देगा.'-रवि उपाध्याय, राजनीतिक विश्लेषक

'लालू प्रसाद यादव अभी भी अस्वस्थ हैं. अपने घर को भी ठीक से नहीं संभाल पा रहे हैं. हम लोग चाहते हैं कि वह जल्द स्वस्थ हो जाएं. अभी भी वह पूर्ण रूप से स्वस्थ नहीं हैं. वह चुनाव प्रचार में जाएं या नहीं जाएं, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. इस बार लोगों ने कांग्रेस पर विश्वास जताया है. कांग्रेस की कहीं न कहीं जीत होगी.'-राजेश राठौड़, प्रवक्ता, कांग्रेस

देखें वीडियो

'लालू प्रसाद यादव जब जनसभाओं में होते हैं, तो लोगों से उनका दिल से दिल का संबंध हो जाता है. निश्चित तौर पर चुनाव प्रचार में वे जाएंगे. इससे राष्ट्रीय जनता दल को काफी फायदा होगा. अभी का जो समय है, उसमें लालू प्रसाद यादव के बाद नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी भी ऐसे शख्स हैं, जो लोगों के बीच जब भी जाते हैं, कहीं ना कहीं चुनावी सभाओं में अपना असर छोड़ते हैं. इस बार लालू प्रसाद यादव चुनाव प्रचार में जा रहे हैं. इसका असर इस विधानसभा उपचुनाव पर जरूर देखने को मिलेगा.'-कन्हैया भेलारी, राजनीतिक विश्लेषक

ये भी पढ़ें: 'लालू जी चाहेंगे तो हमें गोली मरवा देंगे', नीतीश कुमार का बड़ा बयान

ABOUT THE AUTHOR

...view details