पटना:राजद सुप्रीमो लालू प्रसादयादव लंबे अरसे के बाद जमानत पर रिहा हो चुके हैं. दिल्ली एम्स में कई महीने इलाजरत रहने के बाद अब वे अपनी बेटी मीसा भारती के घर दिल्ली में आराम फरमा रहे हैं. अगले कुछ दिनों में वे पार्टी के तमाम विधायकों और उम्मीदवारों के साथ वर्चुअल मीटिंग करेंगे. राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इसकी पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें-लालू के जमानत की खबर सुन फूल लेकर राबड़ी आवास पहुंचे आलोक मेहता, बोले- मेरे नेता आ रहे हैं
पार्टी नेताओं के साथ करेंगे चर्चा
कोरोना की मुश्किल घड़ी में बिहार के तमाम विधायक विधान पार्षद और पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ राजद सुप्रीमो लालू यादव रविवार दोपहर 2 बजे वर्चुअल बैठक करेंगे. इस बैठक में लालू यादव अपने तमाम नेताओं से लंबे समय के बाद रूबरू होंगे. साथ ही सभी 144 नेताओं को इस मुश्किल वक्त में पार्टी की जिम्मेदारियों और अपने क्षेत्र विशेष में किए जाने वाले प्रयासों पर चर्चा करेंगे.