बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'मेरी बात मानता ही नहीं, बेटा है तो कह ही सकते हैं..' तेजप्रताप के लिए क्यों ऐसा बोले लालू? - ETV Bharat Bihar

तेजप्रताप यादव अपने पिता लालू यादव को अपना 'भगवान' बताते हैं लेकिन इसके बावजूद वह उनकी बात नहीं मानते हैं. जिसकी शिकायत आरजेडी चीफ (Lalu Yadav On Tej Pratap Yadav) को भी है. शायद यही वजह है कि लालू कहते हैं कि वह मेरी बात मानता ही नहीं, बेटा है तो कह ही सकते हैं. आखिर पिता की कौन सी बात तेजप्रताप नहीं मानते हैं? जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर..

आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव
आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 23, 2023, 8:37 PM IST

पटना:आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव को अपने बड़े बेटे और मंत्री तेजप्रताप यादव से इस बात की शिकायत है कि वह उनकी बात नहीं मानते और बिना बताए घूमने चले जाते हैं. लालू को बेटे की चिंता रहती है, इसलिए उन्होंने सार्वजनिक मंच से यह बात कही है ताकि अगली बार जब तेजप्रताप कहीं बाहर जाएं तो पिता को जरूर बताएं और साथ ही उनकी सलाह पर अमल करें.

ये भी पढ़ें: कभी कन्हैया तो कभी औघड़दानी बन जाते तेजप्रताप, सियासी फायदे के लिए लेते हैं अवतार!

क्यों है लालू को बेटे तेजप्रताप से शिकायत?:दरअसल, हम सब जानते हैं कि तेजप्रताप यादव भगवान कृष्ण के भक्त हैं. वह अक्सर वृंदावन, मथुरा और बरसाना समेत अन्य धार्मिक स्थलों पर जाते रहते हैं. लालू का कहना है कि वह बिना बताए अपने दोस्तों के साथ वृंदावन चले जाते हैं. मैंने कई बार उनसे कहा कि वह सड़क के रास्ते ना जाकर हवाई जहाज से जाया करें लेकिन वह सुनते ही नहीं हैं. आरजेडी चीफ ने कहा कि बेटा है तो कह ही सकते हैं.

पिता लालू यादव के साथ तेजप्रताप यादव

"कृष्ण भक्त है मेरा बेटा तेजप्रताप. वह मुझे बिना बताए अपने दोस्तों के साथ वृंदावन चला जाता है. मैंने कई बार जहाज से जाने के लिए कहा, लेकिन वह मानता ही नहीं है. आजकल का लड़का सब कहां किसी की बात सुनता है. अब बेटा है तो कह ही सकते हैं और क्या कर सकते हैं"- लालू प्रसाद यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आरजेडी

कालिदास रंगालय में लालू ने रामलीला देखी: वहीं पटना में कालिदास रंगालय में रामलीला का मंचन देखने के लिए आए लालू ने पत्रकारों से बातचीत के लोगों से आपसी भाईचारे और सांप्रदायिक सौहार्द की अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इन दिनों देश में माहौल खराब होता जा रहा है. ऐसे में मेरी लोगों से अपील है कि मुल्क से अत्याचार और अनाचार दूर करने के लिए साथ आएं और मिलकर काम करें.

राबड़ी आवास पर कन्या पूजन: इससे पहले नवरात्र की महानवमी के अवसर पर राबड़ी आवास स्थित दुर्गा मंदिर में सपरिवार कन्या पूजन किया गया. लालू ने कहा कि प्रत्येक लड़की देवी तुल्य है. कन्या पूजन के साथ हमें उनका और उनकी दिव्य ऊर्जा तथा सहन शक्ति का जश्न मनाना चाहिए. नवरात्रि में सभी को संकल्प लेना चाहिए कि वो मां, बहन और बेटी की गालियां देना बंद करें. यही असल नवरात्र और माता का पूजन एवं भक्ति है. उन्होंने सभी को दुर्गा पूजा और दशहरे की शुभकामनाएं भी दी.

राबड़ी आवास पर कन्या पूजन

ये भी पढ़ें:तेज प्रताप का प्रण - 'प्रभु आपकी शरण में हूं, मुझे राजनीति नहीं सिर्फ पापा चाहिए'

ये भी पढ़ें: तेज प्रताप ने मकर संक्रांति पर उड़ाई पतंग, बोले-भगवान श्री कृष्ण ने भी ब्रज में की थी पतंगबाजी

ABOUT THE AUTHOR

...view details