पटना:आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव को अपने बड़े बेटे और मंत्री तेजप्रताप यादव से इस बात की शिकायत है कि वह उनकी बात नहीं मानते और बिना बताए घूमने चले जाते हैं. लालू को बेटे की चिंता रहती है, इसलिए उन्होंने सार्वजनिक मंच से यह बात कही है ताकि अगली बार जब तेजप्रताप कहीं बाहर जाएं तो पिता को जरूर बताएं और साथ ही उनकी सलाह पर अमल करें.
ये भी पढ़ें: कभी कन्हैया तो कभी औघड़दानी बन जाते तेजप्रताप, सियासी फायदे के लिए लेते हैं अवतार!
क्यों है लालू को बेटे तेजप्रताप से शिकायत?:दरअसल, हम सब जानते हैं कि तेजप्रताप यादव भगवान कृष्ण के भक्त हैं. वह अक्सर वृंदावन, मथुरा और बरसाना समेत अन्य धार्मिक स्थलों पर जाते रहते हैं. लालू का कहना है कि वह बिना बताए अपने दोस्तों के साथ वृंदावन चले जाते हैं. मैंने कई बार उनसे कहा कि वह सड़क के रास्ते ना जाकर हवाई जहाज से जाया करें लेकिन वह सुनते ही नहीं हैं. आरजेडी चीफ ने कहा कि बेटा है तो कह ही सकते हैं.
"कृष्ण भक्त है मेरा बेटा तेजप्रताप. वह मुझे बिना बताए अपने दोस्तों के साथ वृंदावन चला जाता है. मैंने कई बार जहाज से जाने के लिए कहा, लेकिन वह मानता ही नहीं है. आजकल का लड़का सब कहां किसी की बात सुनता है. अब बेटा है तो कह ही सकते हैं और क्या कर सकते हैं"- लालू प्रसाद यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आरजेडी