बिहार

bihar

By

Published : Feb 28, 2022, 11:06 PM IST

ETV Bharat / state

रिम्स में भर्ती लालू प्रसाद यादव को मिलेगी दांत दर्द से राहत, रूट कैनाल ट्रीटमेंट रहा सफल

चारा घोटाला में जेल में बंद लालू प्रसाद यादव दांत दर्द से परेशान हैं. रिम्स के डेंटल विभाग के डॉक्टरों ने 25 फरवरी को रूट कैनाल ट्रीटमेंट शुरू किया और सोमवार को ट्रीटमेंट पूरा हो गया. अब लालू प्रसाद को दांत दर्द से आराम मिलेगा.

लालू प्रसाद यादव को मिलेगी दांत दर्द से राहत
लालू प्रसाद यादव को मिलेगी दांत दर्द से राहत

रांची/पटना: डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में सीबीआई की विशेष अदालत से लालू प्रसाद यादव को सजा सुनाया गया है. इसके बाद बीमार लालू प्रसाद रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं. रिम्स में भर्ती होने के बाद से ही दांत दर्द से परेशान थे. उनकी परेशानी को देखते हुए रिम्स के डेंटल विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने रूट कैनाल ट्रीटमेंट (आरसीटी) करना शुरू किया, जो सफल हो गया. अब उन्हें दांत दर्द से आराम मिलेगा.

ये भी पढ़ें-सजा पाने के बाद लालू यादव की स्वास्थ्य जांच, कड़ी सुरक्षा के बीच लाए गए रिम्स के कार्डियोलॉजी और डेंटल विभाग

रिम्स के डेंटल विभाग में डॉ. अजॉय शाही ने कहा कि अब लालू प्रसाद यादव को रूट कैनाल ट्रीटमेंट की आवश्यकता नहीं होगी. उन्होंने कहा कि जिस दांत की वजह से उन्हें तकलीफ हो रही थी, उस दांत को ठीक कर दिया गया है. लालू प्रसाद का सोमवार को दूसरा सीटिंग का रूट कैनाल ट्रीटमेंट हुआ. इससे पहले 25 फरवरी को लालू यादव के पहले सीटिंग का आरसीटी किया गया था.

लालू प्रसाद को इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि उन्हें पहले से ही शुगर और ब्लड प्रेशर की शिकायत है, जो अनियंत्रित है. इससे उनके दांत को निकाला नहीं गया है. उन्होंने कहा कि फाइनल आरसीटी हो गया है. तीन चार दिनों बाद एक बार लालू प्रसाद का एग्जामिन किया जाएगा. इस दौरान किसी तरह की परेशानी होगी तो इलाज पर विचार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-लालू को अब तक : 5 केस, 32.5 साल की सजा, 1.60 करोड़ जुर्माना

ये भी पढ़ें-डोरंडा मामले में लालू को सजा: अब कम से कम इतने दिन रहना होगा सलाखों के पीछे

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details