रांची/पटनाःचारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव से शनिवार का दिन मुलाकात का रहता है. आज लालू प्रसाद यादव से उनकी बेटी चंदा यादव और दामाद विक्रम सिंह ने मुलाकात की.
4 घंटे तक लालू के साथ रहे बेटी और दामाद
पुत्री चंदा यादव और दामाद विक्रम सिंह ने लालू प्रसाद यादव से मुलाकात के बाद बिना मीडिया से बातचीत किए रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के लिए निकल गए. दोनों चार घंटे तक राजद सुप्रीमो के साथ रहे. वहीं बिहार राजद महिला प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष रेनू यादव ने भी रिम्स के पेइंग वार्ड पहुंचकर लालू यादव से मुलाकात की.