पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) बुधवार शाम दिल्ली रवाना हो गए. उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi), नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav), पूर्व सांसद मीसा भारती (Misa Bharti) भी थीं. जानकारी दें कि बिहार विधानसभा के 2 सीटों पर उपचुनाव के दौरान राजद सुप्रीमो लालू यादव दिल्ली से पटना पहुंचे थे. चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कहा था कि 1 महीने तक पटना में रहेंगे. लेकिन एक दिन बाद ही वे पूरे परिवार के साथ दिल्ली चले गए. वे परिवार के साथ दिल्ली में ही दिवाली मनाएंगे.
यह भी पढ़ें- बोले नीतीश के मंत्री- लालू यादव 20 साल पीछे के नेता हैं, उनका समय अब खत्म हो गया
आपको बता दें कि बुधवार सुबह से ही यह चर्चा थी कि लालू यादव दिल्ली के लिए रवाना होंगे. वहीं, शाम में वे पूरे परिवार के साथ एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हो गए. वे दिल्ली में ही परिवार के साथ दिवाली मनाएंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार राबड़ी देवी पटना में छठ नहीं करेंगी. दिल्ली में ही वे पूरे परिवार के साथ छठ व्रत कर सकती हैं.