बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू की जमानत याचिका पर सुनवाई टली, 6 दिसंबर को अगली तारीख - Fodder Scam

इस मामले में सीबीआइ ने लालू की जमानत याचिका का विरोध किया है.

लालू यादव
लालू यादव

By

Published : Nov 29, 2019, 9:36 AM IST

Updated : Nov 29, 2019, 2:56 PM IST

रांची/पटना: चारा घोटाले के चार मामलों में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई टल गई है. रांची हाईकोर्ट में 6 दिसंबर को इस मामले में सुनवाई होगी. लालू जेल में रहेंगे या आजाद होंगे. इसपर फैसला अब अगले हफ्ते ही होगा. जमानत याचिका में लालू प्रासद ने अपनी गंभीर बीमारियों का हवाला दिया है. साथ ही आधी सजा काट लेने की भी बात कही है.

चारा घोटाले के दुमका कोषागार मामले में लालू की ओर से बेल की मांग की जा रही है. हालांकि इस मामले में सीबीआई ने लालू की जमानत याचिका का विरोध करते हुए अभी सजा की आधी अवधि पूरी नहीं होने की दलील दी है. इससे पहले लालू की जमानत पर 22 नवंबर को सुनवाई होनी थी, लेकिन हाई कोर्ट के एक अधिवक्‍ता के निधन के कारण इस मामले की सुनवाई टल गई थी. बाद में कोर्ट ने 29 नवंबर को सुनवाई की तारीख तय कर दी थी. अब सुनवाई टलने के बाद 6 दिसंबर की तारीख दी गई है.

गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव समेत छह राजनीतिज्ञों की सजा बढ़ाने की मांग को लेकर सीबीआइ की याचिका पर उच्‍च न्‍यायालय में सुनवाई जारी है. लालू प्रसाद यादव को इस मामले में बड़ा साजिशकर्ता बताते हुए अधिकतम सात साल कैद की सजा की मांग केंद्रीय जांच एजेंसी ने की है.

Last Updated : Nov 29, 2019, 2:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details