लालू प्रसाद, राजद सुप्रीमो. पटनाः राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आज रविवार को छात्र राजद भारत की बैठक में शामिल हुए. तेजप्रताप यादव के सरकारी आवास पर यह बैठक हुई. बैठक में लालू प्रसाद यादव, तेजप्रताप यादव के अलावा बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. बता दें कि तेजप्रताप यादव ने छात्र राजद भारत नाम से संगठन बनाया है. आज इसकी पहली बैठक थी. इससे पहले भी तेज प्रताप ने DSS (धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ) नामक संगठन बनाया था.
इसे भी पढ़ेंः Bihar News: किडनी ट्रांसप्लांट के बाद बैडमिंटन खेलते नजर आए लालू प्रसाद, तेजस्वी ने VIDEO शेयर कर विपक्षियों को चेताया
"इंडिया बनाम भाजपा होगा. भाजपा का सफाया तय है. महाराष्ट्र में हमलोग फिर जुटने वाला हैं. आगे की रणनीति तय होगी. इस बीच में आप सभी नौजवान (DSS के कार्यकर्ता) का देश भर में घूमिये. आरएसस के खिलाफ गोलबंद कीजिए. पंचायत स्तर तक डीएसस को पहुंचाना है."- लालू प्रसाद, राजद सुप्रीमो
एकजुट रहने की सलाहः इस मौके पर लालू प्रसाद यादव ने तेजप्रताप यादव के संगठन की तारीफ की. उन्होंने तेज प्रताप को धन्यवाद भी दिया. साथ ही एकजुट रहने और मजबूती से चुनाव लड़ने की सलाह दी. लालू प्रसाद ने कहा- एकजुट रहना है कोई भ्रम ना फैले पार्टी में. लालू प्रसाद ने कहा कि डीएसएस संगठन काफी लोकप्रिय है. बीजेपी और आरएसएस को इससे डर लगता है. उन्होंने बिहार से बाहर दूसरे राज्य उत्तर प्रदेश, हरियाण, पंजाब, झारखंड और पश्चिम बंगाल में भी डीएसएस का कार्यक्रम कराने को कहा.
बिहार में किसानों को राहत दी जाएगीः लालू प्रसाद ने महंगायी के मुद्दे पर भी पीएम नरेंद्र मोदी को घेरा. कहा कि भिंडी 80 रुपए किलो और टमाटर 300 रुपए में बिक रहा है और नरेंद्र मोदी विदेश घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में सूखा पड़ गया है. किसानों को खेती करने में परेशानी हो रही है. बिहार सरकार ने राहत का ऐलान किया है. उन्होंने मणिपुर की घटना पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया.
बीजेपी का अंत तयः लालू प्रसाद यादव विपक्षी एकता की बैठक की चर्चा करते हुए कहा कि बीजेपी का अंत तय है. उन्होंने कहा कि 2024 का चुनाव नजदीक आ गया है. चुनाव में एक उम्मीदवार के खिलाफ एक खड़ा होगा. INDIA बनाम NDA होगा. महाराष्ट्र में इस पर चर्चा करेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी और नरेंद्र मोदी संविधान को ख़त्म करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने सभी लोगों से मैं सब कुछ छोड़कर देश के लिए लड़ने का अनुरोध किया. कहा- 'बीजेपी हटाओ और नरेंद्र मोदी हटाओ हमारा नारा है.'