पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस पर एक साथ निशाना साधा है. डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने दावा करते हुए कहा है कि आरजेडी बिहार विधानसभा चुनाव नहीं जीत पाएगी.
सुशील मोदी ने ट्वीट कर लिखा- 'अब यह साफ हो गया कि विधानसभा चुनाव में एनडीए के सामने दरअसल केवल दो आदतन भ्रष्टाचारी और परम्परागत वंशवादी दल होंगे. इससे जनता को यह फैसला करने में आसानी होगी कि कौन न्याय के साथ विकास को आगे बढ़ायेगा और किसकी नीयत काम के बदले जमीन लिखवाने की रहेगी.'
मोदी ने आगे लिखा- 'जीतन राम मांझी के राजद-कांग्रेस का साथ छोड़ने के बाद विपक्ष सिर्फ राजद-कांग्रेस का साझा पॉलिटिकल करप्शन फोरम (पीसीएफ) रह गया है. उसे अब महागठबंधन कहना धोखा है.'
उन्होंने कहा, 'लालू प्रसाद जब सत्ता में रहे, तब उनके 15 साल में 118 नरसंहार हुए. दलितों की हत्याएं हुईं, लेकिन उन्हें मुखिया-सरपंच बनने का मौका नहीं दिया गया. वे जब विपक्ष में आये तो पुत्र मोह में दलित नेताओं का अपमान किया.'
बीजेपी नेता ने कहा, 'दलित-पिछड़े-अतिपिछड़े समाज के चंद लोगों को शो-रूम आइटम बना कर लालू प्रसाद की पार्टी चुनाव नहीं जीत पाएगी.'