रांची/पटना: बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने झारखंड हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है. उन्होंने अपनी याचिका में दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में याचिका दायर कर जमानत की मांग की है.
यह भी पढ़ेंःमधुबनी कांड के गुरु हैं विनोद नारायण झा, घटना से एक दिन पहले रावण सेना के साथ की थी बैठक: तेजस्वी
याचिका के माध्यम से अदालत को बताया है कि, सीबीआई की विशेष अदालत से दुमका मामले में जो उन्हें सजा दी गई थी, लगभग आधी उन्होंने सजा काट ली है.
चारा घोटाला के 4 मामले झारखंड में चल रहे हैं. जिसमें 3 मामले में उन्हें सीबीआई की विशेष अदालत से सजा दी गई है, जिसमें देवघर कोषागार से अवैध निकासी मामले में साढ़े 3 साल की सजा, चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी मामले में 5 वर्ष की सजा और दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में 7 वर्ष की सजा अलग-अलग उन्हें सजा दी गई है.