बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Lalu Prasad Yadav: 'अब आप लोग पापा का ख्याल रखियेगा', रोहिणी आचार्य का पोस्ट देखकर आ जाएंगे आंसू - Lalu Prasad Yadav

11 फरवरी को लालू यादव सिंगापुर से भारत आ रहे हैं. ऐसे में उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने लोगों से भावुक अपील की है. रोहिणी ने कहा कि मैने अपना फर्ज निभाया, अब आपकी बारी है. पापा को स्वस्थ करने के बाद भारत भेज रही हूं. अब आप लोग पापा का ख्याल रखिएगा. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 10, 2023, 11:07 PM IST

Updated : Feb 11, 2023, 10:03 AM IST

पटना:बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री औरराजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव11 फरवरी को भारत (Lalu Yadav is coming to India on February 11) आ रहे हैं. सिंगापुर में किडनी का सफल ऑपरेशन के बाद वे अब स्वस्थ हैं. पिता को किडनी दान करने वाली बेटी रोहिणी आचार्य की खूब चर्चा है. अब लालू बिहार आ रहे हैं तो इसको लेकर रोहिणी आचार्य भावुक हैं. अपने पिता को सिंगापुर से बिहार भेजते हुए भावुक पोस्ट भी की. रोहिणी ने अपने पिता को लेकर लोगों से अपील की है. ट्वीट करते हुए रोहिणी ने कहा कि अब आप लोग पापा का ख्याल रखिएगा.

यह भी पढ़ेंःLand for job scam : केन्द्र ने लालू यादव के खिलाफ केस चलाने के लिए CBI को दी मंजूरी

बेटी के तौर पर अपना फर्ज अदा कर रही हूंः रोहिणी ने अपने ट्विटर हैंडल से यह बात शेयर की. लिखा है कि आप सब से एक जरूरी बात करनी है. यह जरूरी बात हम सबों के नेता आदरणीय लालू जी के स्वास्थ्य को लेकर है. 11 फरवरी को पापा सिंगापुर से भारत जा रहे हैं. मैं एक बेटी के तौर पर अपना फर्ज अदा कर रही हूं. पापा को स्वस्थ रखकर आप सबके बीच भेज रही हूं. अब आप लोग पापा का ख्याल रखिएगा.

एक कविता भी लिखीः इसके बाद एक और ट्विट करते हुए पिता को लेकर एक कविता भी लिखी है. निभा कर अपना फर्ज हमने, अपने ईश्वर स्वरूप पापा को बचाया है. आगे आप लोग की बारी है, जन-जन के नायक को रखना सेहत की निगरानी है. रोहिणी के यह दोनों ट्वीट ने लोगों को भावुक कर दिया है. जिस समय रोहिणी ने अपने पिता को किडनी दान की थी, उस समय काफी चर्चा हुई थी. लोगों ने भी उनके स्वास्थ्य की कामना को लेकर भगवान से प्रार्थना और पूजा-पाठ की थी.

दिसंबर माह में किडनी प्रत्यारोपण हुआ थाः ज्ञात हो कि सिंगापुर में लालू यादव का किडनी प्रत्यारोपण किया गया था. पिछले साल दिसंबर माह में सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में किडनी का प्रत्यारोपण हुआ था. लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने ही उनको अपना किडनी दिया था. इसके बाद लालू यादव सिंगापुर में ही अपनी बेटी रोहिणी आचार्य के पास रूके थे. लालू प्रसाद के भारत आने की खबर भी बिहार के सत्ता के गलियारे में तैर रही है. अब रोहिण आचार्य के ट्वीट से यह स्पष्ट हो गया कि लालू अगले कुछ दिनों में स्वदेश वापस आ जाएंगे.

Last Updated : Feb 11, 2023, 10:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details