नई दिल्ली / पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव( Lalu Prasad Yadav ) का आज 74वां जन्मदिन है. लालू यादव इस वक्त नई दिल्ली में अपनी बेटी एवं राज्यसभा सांसद मीसा भारती के सरकारी आवास पंडारा पार्क में हैं. साथ में पत्नी राबड़ी देवी भी मौजूद हैं. कोरोना के चलते जन्मदिन धूमधाम से तो नहीं मनाया जा रहा लेकिन एक पारिवारिक उत्सव के तौर पर जरूर आज उनका जन्मदिन ( Happy Birthday Lalu ) मनाया जाएगा.
ये भी पढ़ें : Happy Birthday Lalu: सीएम नीतीश ने लालू को किया विश, बोले- हम तो हर दिन बधाई देते हैं
परिवार के साथ जन्मदिन मनाने की तैयारी
लालू की बेटी मीसा भारती, पुत्र तेजस्वी यादव भी दिल्ली में हैं. गुरुवार देर रात राबड़ी, मीसा भारती और लालू ने मिलकर केक भी काटा था लेकिन आज एक और छोटा सा फंक्शन दिन में यहां पर होने वाला है. बता दें कि विपक्षी दलों द्वारा लगातार आरोप लगाया जाता है कि आरजेडी में तेजस्वी एवं मीसा के बीच पार्टी पर कब्जे को लेकर लड़ाई चल रही है लेकिन सच ये भी है की कभी खुलकर ऐसा देखा नहीं गया है.