बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बीजेपी मास्टर प्लान पर कर रही काम, यदुवंशी सम्मेलन के बाद अल्पसंख्यकों को रिझाने की तैयारी - लोकसभा चुनाव 2024

Lalu MY equation on BJP target: लोकसभा चुनाव को साधने के लिए बिहार के राजनीतिक दल जोर आजमाइश में जुट गए हैं. भारतीय जनता पार्टी के निशाने पर लालू प्रसाद यादव हैं. लालू के 31% वोट बैंक में भाजपा सेंधमारी करना चाहती है. भाजपा का एक्शन प्लान तैयार है. पढ़ें, पूरी खबर.

भाजपा एमवाय समीकरण पर निशाना
भाजपा एमवाय समीकरण पर निशाना

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 16, 2023, 9:39 PM IST

Updated : Nov 16, 2023, 9:50 PM IST

भाजपा का एमवाय समीकरण पर निशाना.

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी शुरू हो गयी है. बिहार में भारतीय जनता पार्टी और महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है. लोकसभा चुनाव में दोनों गठबंधन दमदार प्रदर्शन करना चाहता है. वोट बैंक को साधने के लिए जातिगत सम्मेलनों का दौर भी शुरू हो गया है. राष्ट्रीय जनता दल जहां भाजपा के वोट बैंक में सेंधमारी कर भाजपा को झटका देना चाहता है, तो दूसरी तरफ भाजपा भी लालू प्रसाद यादव के 'माय' यानी कि मुस्लिम और यादव वोट बैंक में सेंधमारी करना चाहती है.

भाजपा कर रही अल्पसंख्यक सम्मेलन की तैयारीः लालू प्रसाद यादव की ताकत मुस्लिम और यादव वोट बैंक है. इन दोनों की संख्या करीब 31% है. लालू प्रसाद यादव इन वोटों के सहारे सत्ता में बने रहे. बता दें कि बिहार में 17% वोट अल्पसंख्यकों का है और 14 प्रतिशत वोट यादव जाति का है. बिहार बीजेपी की ओर से यदुवंशी सम्मेलन किया गया और 21000 यदुवंशियों को पार्टी में शामिल कराया गया. यदुवंशी सम्मेलन की सफलता के बाद भाजपा अल्पसंख्यक सम्मेलन करने की तैयारी में है. राजधानी पटना के बापू सभागार में अगले महीने अल्पसंख्यकों का सम्मेलन होगा. अल्पसंख्यक मोर्चा तैयारी में जुट गया है.

"गोपालगंज और मुजफ्फरपुर उपचुनाव में भाजपा ने अपनी ताकत दिखा दी है. अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने हमारे पक्ष में मतदान किया था. हम अल्पसंख्यकों का महाजुटान करने जा रहे हैं. अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का मोह राष्ट्रीय जनता दल से भंग हो चुका है. कार्यक्रम में हम अल्पसंख्यकों को यह बताने की कोशिश करेंगे कि केंद्र की सरकार ने आपके लिए क्या कुछ किया है."- तुफैल कादरी, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रभारी


भाजपा सिर्फ वोट बैंक की सियासत करतीः यदुवंशी सम्मेलन में अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि कारवां थमने वाला नहीं है. यदुवंशी सम्मेलन के बाद हम लोग अल्पसंख्यक सम्मेलन करने जा रहे हैं. बड़ी संख्या में यदुवंशी और अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भाजपा में आना चाहते हैं. राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि यदुवंशी और अल्पसंख्यक राजद के साथ इंटैक्ट हैं. भाजपा सिर्फ वोट बैंक की सियासत करती है. गृह मंत्री अमित शाह ने यादवों के खिलाफ बयान दिया लेकिन किसी ने कुछ नहीं कहा. अल्पसंख्यकों को लेकर भी भाजपा के बड़े नेताओं की राय विभाजनकारी है.


बिहार में वोट बैंक को लेकर खींचतानः राजनीतिक विश्लेषक डॉक्टर संजय कुमार का मानना है कि बिहार में वोट बैंक को लेकर खींचतान चल रहा है. भाजपा जहां राष्ट्रीय जनता दल के वोट बैंक में सेंधमारी करना चाहती है, वहीं राष्ट्रीय जनता दल भी अगड़ी जाति को अपने पक्ष में करने के मुहिम में जुटी है. लोकसभा चुनाव के नतीजे यह स्पष्ट कर देगा कि कौन किसके वोट में कितना सेंधमारी कर पता है.

पटना में यदुवंशी सम्मेलनः राजधानी पटना के बापू सभागार में भारतीय जनता पार्टी की ओर से 14 नवंबर को गोवर्धन महोत्सव के मौके पर यदुवंशी सम्मेलन का आयोजन किया गया था. सम्मेलन में 21000 यादव जाति के लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली. बिहार के तमाम जिलों से आए यदुवंशियों ने पार्टी की सदस्यता ली तो लालू प्रसाद यादव बिफर पड़े. राजद अध्यक्ष ने नित्यानंद राय पर कई गंभीर आरोप लगाए. इसके बाद नित्यानंद राय ने भी लालू प्रसाद यादव को चुनौती दी थी कि वो अपने परिवार के किसी भी सदस्य को उजियारपुर से चुनाव मैदान में उतार लें. अगर मैं चुनाव हार जाऊंगा तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा और वो हारे तो वो भी राजनीति से संन्यास लेंगे.

इसे भी पढ़ेंः 'लोकतंत्र में सबको छूट है, जिसको जो करना है करे'- बीजेपी के यदुवंशी सम्मेलन पर Tejashwi Yadav

इसे भी पढ़ेंः लालू को नित्यानंद की चुनौती, 'मेरे खिलाफ उजियारपुर से लड़वा लें अपने परिवार को, जो हारेगा वो संन्यास ले लेगा'

Last Updated : Nov 16, 2023, 9:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details