पटना:आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव जेल से बाहर आ चुके हैं. जेल से निकलने के बाद सेहत ठीक नहीं होने पर भी लालू प्रसाद यादव एक्शन मोड में आ गए हैं. आरजेडी राजद सुप्रीमो के एक्शन में आते ही बिहार की सियासत में थोड़ी तेज आ गयी है. वो लगातार बिहार सरकार पर निशाना साध रहे हैं.
इधर, लालू यादव के जेल से बाहर आने के बाद उनके परिवार में भी खुशी का माहौल है. सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव उनकी बेटी रोहिणी आचार्या ने एक ट्वीट के जरिए अपनी खुशी साझा की. इस ट्वीट में रोहिणी ने अपने पिता लालू यादव के साथ की एक तस्वीर भी साझा की है. अपने ट्वीट में रोहिणी ने एक कविता भी शेयर की है. उन्होंने जिक्र किया कि उन्हें घर में मानवता का पाठ और आदर्शों पर चलने के लिए सिखाया गया है. लालू की बेटी रोहिणी आचार्या जो तस्वीर शेयर की है उसमें लालू यादव कुर्सी पर बैठे हुए हैं.
ये भी पढ़ें:एक्शन में लालू! नीतीश सरकार को 'हिलाने' के लिए विधायकों से करेंगे वर्चुअल मीटिंग