बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू ने सोरेन को दी बधाई, जश्न में डूबे कार्यकर्ता बोले- 'जेल का फाटक टूटेगा, लालू यादव छूटेगा' - Jharkhand vidhan sabha elections

रांची जेल में बंद सजायाफ्ता लालू यादव ने झारखंड चुनाव के परिणामों पर हेमंत सोरेन को बधाई दी है. वहीं, दूसरी तरफ इस जीत से खुश आरजेडी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कहा कि 'जेल का फाटक टूटेगा, लालू यादव छूटेगा.'

लालू यादव ने दी बधाई
लालू यादव ने दी बधाई

By

Published : Dec 24, 2019, 5:52 AM IST

पटना: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के नतीजों के बाद बिहार में महागठबंधन के घटक दलों में जश्न का माहौल है. वहीं, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने ट्वीट कर झारखंड में महागठबंधन की अगुवाई कर रहे हेमंत सोरेन को बधाई दी है. इसके साथ ही लालू ने सत्तारूढ़ बीजेपी पर निशाना भी साधा है.

लालू ने अपने ट्वीट में लिखा, 'प्रिय हेमंत! अनंत शुभकामनाएं. असीम आशीष. मनोकामना पूर्ण हुई. झारखंड की महान जनता ने सुनिश्चित कर दिया है कि अहंकार और पाखंड की राजनीति का हर जगह अवसान तय है. लगातार साझे संघर्ष के लिए कांग्रेस के साथियों का भी बहुत धन्यवाद. जोहार झारखंड'

लालू यादव का ट्वीट

नतीजों के बाद बिहार में जश्न...
झारखंड में हेमंत सोरेन की अगुवाई वाले झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम), कांग्रेस और आरजेडी के महागठबंधन ने विधानसभा चुनाव में धमाकेदार जीत दर्ज की. 81 सदस्यीय विधानसभा में जहां महागठबंधन ने बहुमत से ज्यादा 47 सीटों पर जीत दर्ज की, तो वहीं, सत्तारूढ़ बीजेपी महज 25 सीटों पर सिमट कर रह गई. महागठबंधन की इस जीत के बाद बिहार में आरजेडी और कांग्रेस खेमे में जश्न का माहौल है.

'जेल का फाटक टूटेगा-लालू यादव छूटेगा'
झारखंड में महागठबंधन की शानदार जीत पर कटिहार में महागठबंधन के नेताओं ने जमकर आतिशबाजी की. खुश कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगा और मिठाई खिला जश्न मनाया. वहीं, महागठबंधन की जीत को सीएए और एनआरसी के खिलाफ जनमत बताया गया. नगर थाना के सामने शहीद चौक पर जीत का जश्न मना रहे आरजेडी नेताओं ने नारेबाजी करते हुए कहा कि 'अब तो जेल का फाटक टूटेगा लालू यादव छूटेगा'. नेताओं ने और क्या कुछ कहा आप भी सुन लीजिए...

कटिहार में जीत का जश्न

अररिया में जश्न....
एक निजी होटल में अररिया के पांच बार सांसद रह चुके आरजेडी के सुखदेव पासवान, नरपतगंज के विधायक अनिल यादव और आरजेडी के जिलाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर झारखंड चुनाव में महागठबंधन की जीत पर खुशी जाहिर की. तीनों ने नेताओं, कार्यकर्ताओं और जनता को धन्यवाद दिया. वहीं, उन्होंने कहा कि एनडीए अहंकार में टूट चुकी है.

क्या बोले पूर्व सांसद और आरजेडी विधायक

सुखदेव पासवान ने कहा कि जिस तरह से जनता को जाति-धर्म के नाम पर, मंदिर-मस्जिद कर बांटना चाह रही थी. उसे लेकर झारखंड की जनता ने उन्हें सबक सिखाया है. इसके साथ ही राज्य सरकार पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि आगामी 2020 विधानसभा चुनाव में झारखंड से भी बुरा रिजल्ट एनडीए गठबंधन को मिलने वाला है.

मोतिहारी में कांग्रेस का जश्न
झारखंड फतह पर मोतिहारी के काग्रेस कार्यालय में खासा उत्साह का माहौल दिखाई दिया. इस मौके कांग्रेस जिलाध्यक्ष शैलेंद्र शुक्ला ने कहा कि झारखंड के चुनाव परिणाम ने स्पष्ट हो गया कि जनता ने सीएए और एनआरसी नकार दिया है. उन्होने कहा कि झारखंड का चुनाव परिणाम का यही संदेश है कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में भी महागठबंधन जीतेगी.

मोतिहारी में जश्न

प्रदेशभर में झारखंड में महागठबंधन की जीत का जश्न आरजेडी और कांग्रेसी नेताओं ने धूमधाम से मनाया. जहां देश का ज्वलंत मुद्दे सीएए और एनआरसी को लेकर सभी ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया रखी. बता दें कि विपक्ष नागरिकता कानून को देश में लागू करना ही बीजेपी की हार का बड़ा कारण बता रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details