पटना: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के नतीजों के बाद बिहार में महागठबंधन के घटक दलों में जश्न का माहौल है. वहीं, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने ट्वीट कर झारखंड में महागठबंधन की अगुवाई कर रहे हेमंत सोरेन को बधाई दी है. इसके साथ ही लालू ने सत्तारूढ़ बीजेपी पर निशाना भी साधा है.
लालू ने अपने ट्वीट में लिखा, 'प्रिय हेमंत! अनंत शुभकामनाएं. असीम आशीष. मनोकामना पूर्ण हुई. झारखंड की महान जनता ने सुनिश्चित कर दिया है कि अहंकार और पाखंड की राजनीति का हर जगह अवसान तय है. लगातार साझे संघर्ष के लिए कांग्रेस के साथियों का भी बहुत धन्यवाद. जोहार झारखंड'
नतीजों के बाद बिहार में जश्न...
झारखंड में हेमंत सोरेन की अगुवाई वाले झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम), कांग्रेस और आरजेडी के महागठबंधन ने विधानसभा चुनाव में धमाकेदार जीत दर्ज की. 81 सदस्यीय विधानसभा में जहां महागठबंधन ने बहुमत से ज्यादा 47 सीटों पर जीत दर्ज की, तो वहीं, सत्तारूढ़ बीजेपी महज 25 सीटों पर सिमट कर रह गई. महागठबंधन की इस जीत के बाद बिहार में आरजेडी और कांग्रेस खेमे में जश्न का माहौल है.
'जेल का फाटक टूटेगा-लालू यादव छूटेगा'
झारखंड में महागठबंधन की शानदार जीत पर कटिहार में महागठबंधन के नेताओं ने जमकर आतिशबाजी की. खुश कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगा और मिठाई खिला जश्न मनाया. वहीं, महागठबंधन की जीत को सीएए और एनआरसी के खिलाफ जनमत बताया गया. नगर थाना के सामने शहीद चौक पर जीत का जश्न मना रहे आरजेडी नेताओं ने नारेबाजी करते हुए कहा कि 'अब तो जेल का फाटक टूटेगा लालू यादव छूटेगा'. नेताओं ने और क्या कुछ कहा आप भी सुन लीजिए...