पटना:आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने पार्टी के सिल्वर जुबली समारोह के दौरान कहा कि आरजेडी के गठन से अब तक हम संघर्ष कर रहे हैं. मुझे याद है कि हेगड़े जी ने हमें राष्ट्रीय जनता दल का नाम सुझाया था. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने ही पहली बार नीतीश कुमार(Nitish Kumar) को केंद्र में मंत्री बनवाया.
ये भी पढ़ें-बोले लालू- 'तेजस्वी और हमारी पत्नी नहीं होतीं तो हमको रांची में ही खत्म कर देते'
नीतीश को केंद्र में मंत्री बनवाया
लालू प्रसाद यादव ने कहा कि उन्होंने देश में पांच-पांच प्रधानमंत्री को देखा और बनाने में सहयोग किया. उस समय हमें केंद्रीय मंत्री नहीं बनाया गया था तो हमने कुछ नहीं बोला, लेकिन नीतीश कुमार व्याकुल थे, तो उन्हें कहकर कृषि मंत्री बनवा दिया था.
"उन दिनों में हमें केंद्र में मंत्री नहीं बनाया गया, लेकिन हमने परवाह नहीं किया. नीतीश कुमार जरूर बहुत व्याकुल थे. हमने कहकर उन्हें कृषि मंत्री बनवा दिया"- लालू यादव, अध्यक्ष, आरजेडी
वीपी सिंह सरकार में नीतीश
आपको याद दिलाएं कि साल 1989 नीतीश के राजनीतिक करियर के लिए काफी अहम था. इस साल नीतीश 9वीं लोकसभा के लिए चुने गए थे. लोकसभा के लिए ये नीतीश का पहला कार्यकाल था. इसके बाद साल 1990 में नीतीश अप्रैल से नवंबर तक कृषि एवं सहकारी विभाग के केंद्रीय राज्य मंत्री रहे. तब प्रधानमंत्री वीपी सिंह थे.
कोरोना-महंगाई पर सरकार को घेरा
इस दौरान आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि कोरोना से बढ़कर महंगाई और बेरोजगारी लोगों की कमर तोड़ रही है. औने-पौने दामों में देश की सरकारी संस्थाओं को बेचा जा रहा है. इतनी महंगाई में कैसे चलेगा. हमारे समय में ऐसा होता तो लोग चलना दुभर कर देते. बीजेपी ने कहा था कि 10 करोड़ नौजवानों को नौकरी देंगे. भारत को बेहतर बनाएंगे. नोटबंदी और जीएसटी से लोगों पर मार मारी गई है.