पटना: राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के 72वें जन्मदिन पर बहत्तर पाउंड का केक काटने की तैयारी की गई है. लालू यादव का 72वां जन्मदिवस आज है और इसी को लेकर तैयारी चल रही है.
लालू यादव चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता हैं और इन दिनों झारखंड की राजधानी रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान में अपनी बीमारी का इलाज करा रहे हैं. हालांकि, लोकसभा चुनाव परिणाम का असर नेताओं और कार्यकर्ताओं पर भारी पड़ता नजर आ रहा है. राजद के यहां प्रदेश मुख्यालय में आज यादव का जन्मदिन समारोह मनाया जाएगा.
इनको भेजा गया निमंत्रण
समारोह में शामिल होने के लिए राजद विधानमंडल दल की नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और राजद अध्यक्ष के बड़े पुत्र एवं विधायक तेजप्रताप यादव को निमंत्रण दिया गया है. हालांकि, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे के दिल्ली में रहने के कारण वह समारोह में उपस्थित नहीं हो पाएंगे.
आरजेडी कार्यालय में वो रौनक नहीं
लालू यादव का जन्मदिन होने के बावजूद कार्यकर्ताओं में पहले की तरह उत्साह नहीं देखने को मिल रहा है. राजद के प्रदेश कार्यालय के बाहर यादव को बधाई देने वाले इक्के-दुक्के बैनर पोस्टरों को छोड़कर सभी तरफ खालीपन देखा जा रहा है. कार्यकर्ताओं के बीच उत्साह की कमी इस बात का संकेत दे रही है कि पार्टी अब तक लोकसभा चुनाव परिणाम से उबर नहीं पाई है.