बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर बांका कोषागार से अवैध निकासी मामले में आज पटना CBI कोर्ट में लालू की पेशी - illegal withdrawal from Bhagalpur Banka treasury case

भागलपुर बांका कोषागार से फर्जी विपत्र के सहारे लाखों रुपये की अवैध निकासी मामले (Bhagalpur Banka Treasury Case) में पटना सीबीआई की विशेष अदालत (Patna CBI Special Court) में 16 फरवरी को सुनवाई थी. जिसमें सीबीआई कोर्ट ने निर्देश जारी कर लालू सहित सभी आरोपियों को 25 फरवरी को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा था. पढ़ें पूरी खबर..

d
d

By

Published : Feb 25, 2022, 9:48 AM IST

पटना: चारा घोटाला के भागलपुर बांका कोषागार से अवैध निकासी मामले में आज राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (RJD President Lalu Yadav) की पटना सीबीआई कोर्ट (Patna CBI Special Court) में पेशी होगी. लालू वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में हाजिर होंगे. उनकी पेशी को लेकर प्रोडक्शन वारंट रांची पहुंच चुका है और आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लालू रिम्स से इस मामले में अदालत में उपस्थित होंगे.


यह भी पढ़ें -लालू को अब तक : 5 केस, 32.5 साल की सजा, 1.60 करोड़ जुर्माना

चारा घोटाला का बांका कोषागार से अवैध निकासी मामले का ट्रायल राजधानी पटना स्थित सिविल कोर्ट की सीबीआई कोर्ट में चल रहा है. इस मामले में लालू प्रसाद यादव और आरके राणा समेत तीन आरोपियों की पेशी आज कोर्ट में होनी है. आपको बता दें कि चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव फिलहाल डोरंडा केस में फैसला आने के बाद जेल में हैं और जेल कस्टडी में रहते हुए उनका इलाज रिम्स में चल रहा है.

यह भी पढ़ें -CBI के बाद अब ED की रडार पर लालू यादव, 491 पेज की जजमेंट कॉपी में लिखी किस्मत

वहीं डोरंडा मामले में सजायाफ्ता होने के बाद लालू प्रसाद यादव की तरफ से रांची हाईकोर्ट में सीबीआई कोर्ट के फैसले को चुनौती दे दी गई है. वहीं आपको बता दें कि डोरंडा ट्रेजरी से अवैध निकासी के मामले में लालू प्रसाद यादव को सीबीआई कोर्ट ने 5 साल की सजा और 60 लाख जुर्माना भरने का आदेश दिया है.

बता दें कि 16 फरवरी को चारा घोटाले के भागलपुर और बांका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सुनवाई हुई थी. यह मामला पटना सीबीआई की विशेष अदालत में चल रहा है. हालांकि, इस मामले के कई आरोपित ट्रायल के दौरान ही मर चुके हैं. पशुपालन घोटाला से संबंधित एक मामले में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश प्रजेश कुमार सिंह की अदालत में कांड संख्या आरसी 63 (ए)/96 में सुनवाई हुई थी. जिसके बाद चारा घोटाला मामले में सीबीआई कोर्ट ने निर्देश जारी कर सभी आरोपियों को 25 फरवरी को कोर्ट में पेश (Lalu Court Appearance In Banka Treasury Case) होने को कहा है. बांका-भागलपुर कोषागार से अवैध निकासी मामले में कोर्ट ने लालू, आरके राणा सहित तीन आरोपियों के खिलाफ नोटिस जारी किया है.

यह भी पढ़ें -Fodder Scam Case: लालू यादव को हो सकती है 1-7 साल की जेल, CBI स्पेशल कोर्ट आज सुनाएगी सजा

वहीं, मामले में आरोपित पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की ओर से अधिवक्ता सुधीर कुमार सिन्हा ने अदालत में एक आवेदन देकर प्रोडक्शन वारंट जारी करने की मांग किया था. इस संबंध में अधिवक्ता सुधीर कुमार सिन्हा ने बताया कि लालू प्रसाद यादव अभी 47 (ए)/96 में बिरसा मुंडा होटवार रांची जेल में हैं. जिस मामले में प्रोडक्शन वारंट जारी करने की मांग की गयी है. यह मामला आरसी 63( ए)/96 से जुड़ा है. यह मामला भागलपुर के बांका कोषागार से 46 लाख रुपये का अवैध निकासी का है. इस मामले में लालू प्रसाद यादव समेत 26 लोगों के खिलाफ इस अदालत में सुनवाई चल रही है.

बात दें कि बहुचर्चित चारा घोटाले के पांच मामलों में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को अब तक साढ़े 32 साल की सजा सुनाई जा चुकी है. रांची स्थित सीबीआई की विशेष अदालत ने सोमवार (21 फरवरी) को जिस मामले में उन्हें 5 साल की सजा सुनाई थी और 60 लाख रुपए का जुर्माना भरने का आदेश दिया था, वह रांची के डोरंडा ट्रेजरी (Doranda Treasury Case) से 139.5 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से संबंधित है. ऐसे में अब तक लालू यादव को 5 मामले में 32.5 साल (Lalu Yadav Sentenced) की सजा और करीब 1.60 करोड़ जुर्माना लगाया गया है.

यह भी पढ़ें -डोरंडा मामले में लालू को सजा: अब कम से कम इतने दिन रहना होगा सलाखों के पीछे

चारा घोटाले के ये मामले 1990 से 1996 के बीच के हैं. बिहार के सीएजी (मुख्य लेखा परीक्षक) ने इसकी जानकारी राज्य सरकार को समय-समय पर भेजी थी लेकिन सरकार ने ध्यान नहीं दिया. सीबीआई ने अदालत में इस आरोप के पक्ष में दस्तावेज पेश किये कि मुख्यमंत्री पद पर रहे लालू यादव ने पूरे मामले की जानकारी रहते हुए भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. कई साल तक वह खुद ही राज्य के वित्त मंत्री भी थे, और उनकी मंजूरी पर ही फर्जी बिलों के आधार राशि की निकासी की गयी. चारा घोटाले के चार मामलों में सजा होने के चलते राजद सुप्रीमो को सात बार जेल जाना पड़ा. पूर्व में जिन चार मामलों में उन्हें सजा सुनाई गई थी, उन सभी मामलों में उन्हें हाईकोर्ट से जमानत मिली है.

ये भी पढ़ें: Lalu Health Update: राजद सुप्रीमो को दांत दर्द से राहत के लिए रिम्स में RCT शुरू

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details