बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दलों को तोड़ने में लालू अव्वल तो नीतीश पुरोधा, 1990 से हो रहा 'खेला' - राजद की खबर

1990 में जब लालू प्रसाद यादव ने बिहार की सत्ता संभाली थी, तभी से लेकर अब तक पार्टियों को तोड़ने का सिलसिला जारी है. इस सिलसिले को जारी रखते हुए अब लोजपा में टूट हुई है. लालू और नीतीश दोनों ही बिहार में अन्य पार्टियों को तोड़ते रहे हैं. पढ़ें रिपोर्ट.

लालू और नीतीश
लालू और नीतीश

By

Published : Jun 15, 2021, 9:05 PM IST

पटनाःबिहार की सियासत (Bihar Politics) में विपक्षी पार्टियों को तोड़ना लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के जमाने से खूब शुरू हुआ है. ऐसे तो पहले भी पार्टियां टूटती रही हैं. लेकिन पिछले तीन दशक की बात करें, तो लालू और नीतीश ने विपक्षी पार्टियों को तोड़ने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. विपक्षी पार्टियों को तोड़ने का सिलसिला अभी भी जारी है. लोजपा (LJP) में भी बड़ी टूटी हुई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इसके पीछे सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) का ही दिमाग है.

यह भी पढ़ें- बिहार की राजनीति के बड़े खिलाड़ी ललन सिंह ने LJP की टूट में निभाया अहम रोल

नीतीश ने आरजेडी को भी तोड़ा
1990 में जब लालू प्रसाद यादव ने बिहार की सत्ता संभाला था, तो उसके बाद उन्होंने कई पार्टियों को तोड़ा. भाजपा और कम्युनिस्ट पार्टियों के विधायक को भी तोड़ा. लेकिन नीतीश कुमार लालू से भी दो कदम आगे निकल गए. बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी को तोड़ने में नीतीश कुमार ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ा. नीतीश राजद को 2010 से लगातार तोड़ रहे हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

कई विधायकों और सांसदों को दल में मिलाया
नीतीश ने लोजपा, रालोसपा, बसपा जैसी पार्टियों को कई बार तोड़ा है. उनके विधायकों और सांसदों को अपने दल में मिलाया. आरजेडी की बात करें तो 2014 में 13 विधायकों ने जावेद इकबाल अंसारी और सम्राट चौधरी के नेतृत्व में पाला बदलकर जदयू का दामन थाम लिया था. हालांकि जावेद इकबाल अंसारी फिर से आरजेडी में 2020 के विधानसभा चुनाव से पहले चले गए और सम्राट चौधरी अब बीजेपी कोटे से मंत्री हैं.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में लालू, बिहार में खेला चालू! मांझी-सहनी को साथ लेकर तेजस्वी को 'ताज' पहनाने की तैयारी

पांच विधान पार्षद जदयू में शामिल
2020 विधानसभा चुनाव से पहले 5 विधान पार्षद जदयू में शामिल हो गए. आधा दर्जन से अधिक विधायकों ने भी जदयू का दामन थाम लिया. नीतीश कुमार ने कांग्रेस के छह विधान पार्षद में से चार विधान पार्षद को जदयू में शामिल करा लिया. अशोक चौधरी के नेतृत्व में चारों विधान पार्षदों ने जदयू का दामन थामा था. अशोक चौधरी अभी भी मंत्री हैं. 2020 के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस के दो विधायक जदयू में शामिल हो गए और उन्हें टिकट भी मिला.

उपेंद्र कुशवाहा जदयू में हो चुके हैं शामिल
उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा की बात करें, तो नीतीश कुमार ने रालोसपा को तोड़ने में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ा. रालोसपा के दोनों विधायकों के साथ एक सांसद को भी जदयू में शामिल करा लिया. अब उपेंद्र कुशवाहा अपनी पार्टी सहित जदयू में शामिल हो चुके हैं. इन दिनों लोजपा की सबसे अधिक चर्चा है और लोजपा को भी नीतीश कुमार ने पहली बार नहीं तोड़ा है. अभी पशुपति पारस के नेतृत्व में पांच सांसद चिराग पासवान से अलग हुए हैं. हालांकि जदयू में शामिल नहीं हुए हैं लेकिन राजनीतिक विश्लेषक लोजपा की टूट में नीतीश कुमार की अहम भूमिका मान रहे हैं.

यह भी पढ़ें- चिराग पासवान के सीएम नीतीश पर 10 बड़े हमले, जिसका अब भुगतना पड़ रहा अंजाम

लोजपा में कई बार हुई टूट
विधानसभा चुनाव का यह एक तरह से चिराग से बदला है. लेकिन इस टूट से पहले लोजपा के एकमात्र विधायक राजकुमार सिंह को नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी में शामिल करा लिया था. 2005 में भी नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में लोजपा के 19 विधायक जदयू में शामिल हो गए थे. लोजपा की वह बड़ी सूची थी. तब रामविलास पासवान सरकार बनाने की चाबी लेकर घूम रहे थे. मुस्लिम मुख्यमंत्री बनाने के नाम पर अड़े हुए थे. लोजपा में उसके बाद भी कई बार टूट हुई. संजय सिंह जो अभी जदयू के विधान पार्षद हैं और मुख्य प्रवक्ता भी, वे भी जदयू में शामिल हुए.

'नीतीश कुमार विखंडन की राजनीति के पुरोधा हैं. नीतीश कुमार ने वर्ष 2010 से आरजेडी को तोड़ा है और अब लोजपा को भी तोड़ने में भूमिका निभाई है. एक अणे मार्ग से ही स्क्रिप्ट लिखा गया है. वे धनबल का प्रयोग कर पार्टियों को तोड़ते रहे हैं.'-शक्ति यादव, प्रवक्ता, आरजेडी

शक्ति यादव, प्रवक्ता आरजेडी

'तोड़फोड़ की राजनीति में लालू प्रसाद यादव को डिग्री प्राप्त है. बीजेपी तो सिद्धांत की राजनीति करती है. हम तो सबका साथ, सबका विकास करते हैं.'-विनोद शर्मा, प्रवक्ता, बीजेपी

विनोद शर्मा, प्रवक्ता, बीजेपी

'नकारात्मक नहीं हम लोग सकारात्मक राजनीति करते हैं.'-अंजुम आरा, प्रवक्ता जदयू

अंजुम आरा, प्रवक्ता जदयू

मित्र पार्टियों को भी तोड़ चुके हैं लालू
बसपा, राकांपा, हम जैसी पार्टियों को भी कई बार तोड़ा गया. लेकिन नीतीश कुमार जब से सत्ता में हैं. पिछले 16 सालों की बात करें तो विपक्षी पार्टियों को सबसे अधिक बार तोड़ा है. ऐसे तो लालू अपने मित्र पार्टियों को भी तोड़ने में पीछे नहीं रहते थे.

यह भी पढ़ें- पंजे पर लगेगा तीर: RJD ने जतायी JDU में टूट की आशंका तो कांग्रेस को साधने में जुटे नीतीश

ABOUT THE AUTHOR

...view details