पटना:विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है. बिहार के 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. मतदाता 1463 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला ईवीएम का बटन दबाकर करेंगे.
पटना: लालू यादव के छोटे भाई सुखदेव राय ने भी किया मतदान, महागठबंधन की सरकार बनने का दावा - Veterinary College
पटना के वेटरनरी कॉलेज में वोट डालने पहुंचे लालू यादव के छोटे भाई सुखदेव राय ने कहा कि इस बार महागठबंधन की जीत होगी.
'महागठबंधन की बनेगी सरकार'
पटना जिले की 9 विधानसभा क्षेत्रों में लोग अपना मत का प्रयोग कर रहे हैं. ऐसे में वेटरनरी कॉलेज वोट डालने पहुंचे लालू यादव के छोटे भाई सुखदेव राय ने दावा किया है कि इस बार महागठबंधन की सरकार बननी तय है और उनका भतीजे ने जो वादा किया है वह जरूर पूरा होगा.
'तेजस्वी वादों को करेंगे पूरा'
वेटनरी कॉलेज वोट डालने पहुंचे लालू यादव के छोटे भाई ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि इस बार महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है. सुखदेव राय ने दावा किया है कि तेजस्वी यादव जो भी दावा कर रहे हैं वह जरूर पूरा करेंगे.