पटना:बिहार में चुनाव की घोषणा होते ही राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. तारीखों का ऐलान होते ही आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भी ट्वीट किया है.
लालू यादव ने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'उठो बिहारी करो तैयारी, जनता का शासन अबकी बारी'. उन्होंने आगे लिखा- बिहार में बदलाव होगा, अफसर राज खत्म होगा, अब जनता का राज होगा. बता दें कि चारा घोटाला मामले में लालू यादव रांची के केंद्रीय कारागार में बंद हैं.
तेजस्वी के कंधे पर पार्टी की जिम्मेदारी
लालू के ट्विटर हैंडल से हो रही ट्वीट से यह साफ हो गया है कि राजद सुप्रीमो जेल से ही पार्टी की कमान संभाले रहेंगे. बिहार में यह पहला चुनाव होगा, जब लालू मौजूद नहीं होंगे. पार्टी की पूरी जिम्मेदारी उनके छोटे बेटे तेजस्वी और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के कंधे पर होगी. लालू जेल से ही पार्टी को गाइड करेंगे.
क्या कहते हैं तेजस्वी यादव
नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा ने कहा कि चुनाव के आरजेडी तैयार है और बिहार की जनता बदलाव चाहती है. उन्होंने कहा 40 लाख लोग बेरोजगार हो गए. लेकिन सरकार की ओर से कोई पहल नहीं किया गया.