बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अनंत सिंह के करीबी लल्लू मुखिया ने कोर्ट में किया सरेंडर, भेजा गया बेऊर जेल - एएसपी लिपि सिंह

मोकामा विधायक अनंत सिंह के करीबी लल्लू मुखिया को कड़ी सुरक्षा में पटना बेऊर जेल लाया गया. लल्लू मुखिया को ले जाने के लिए पटना बेऊर जेल से कैदी वाहन आई थी.

कैदी वाहन

By

Published : Aug 29, 2019, 11:46 PM IST

बाढ़: अनंत सिंह के करीबी लल्लू मुखिया को ले जाने के लिए पटना बेऊर जेल से कैदी वाहन आई और कड़ी सुरक्षा के बीच लल्लू मुखिया को पटना ले जाया गया. बता दें कि मोकामा विधायक अनंत सिंह के करीबी कर्मवीर यादव उर्फ लल्लू मुखिया ने आत्मसमर्पण किया. जिसके बाद उसे कोर्ट में हाजिर किया गया. बाढ़ न्यायालय में एसीजेएम कुमार माधवेंद्र ने पटना के बेउर जेल भेजा. लल्लू मुखिया के वकील ने दलील दी थी कि बाढ़ में उन्हें जान का खतरा है.

लल्लू मुखिया को पटना जेल लाया गया

बाढ़ न्यायालय में आत्मसमर्पण
मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के करीबी कर्मवीर यादव उर्फ लल्लू मुखिया ने बाढ़ न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. कुछ दिन पहले लल्लू मुखिया के घर पर कुर्की-जब्ती भी हुई थी और पुलिस की ओर से काफी दबाव बनाया गया था. फिर भी लल्लू मुखिया ने आत्मसमर्पण नहीं किया.

लल्लू मुखिया को पटना बेऊर जेल ले जाती पुलिस

50 हजार का इनाम घोषित
वहीं, परसों ही एएसपी लिपि सिंह अनुशंसा की थी इसपर 50 हजार का इनाम घोषित किया जाए. पुलिस ऑडियो वायरल मामले में लल्लू मुखिया को काफी दिनों से तलाश कर रही थी. आपको बता दें कि लल्लू मुखिया का भी एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें भोला सिंह की हत्या की साजिश का खुलासा हुआ था. साथ ही लल्लू मुखिया पर पंडारक कांड संख्या 75/19 में मामला दर्ज है.

पटना बेऊर जेल से आई कैदी वाहन

ABOUT THE AUTHOR

...view details