बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ललन सिंह का दावा- बिहार की सभी 40 सीटों पर जीतेगा एनडीए - मिशन 2019

दौरे में उनके साथ बाढ़ के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू और जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता दिखे. इस दौरान उन्होंने कहा कि सबकुछ एनडीएमय हो गया है.

बिहार जल संसाधन मंत्री

By

Published : Apr 14, 2019, 1:28 PM IST

पटना: सूबे के जल संसाधन मंत्री और मुंगेर के एनडीए प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह रविवार को चुनावी भ्रमण पर बाढ़ निकले हैं. उनका भटगांव से कई गांव होते हुए सबनीमा तक जाने का कार्यक्रम है. इस दौरे में उनके साथ बाढ़ के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू और जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता दिखे.
इस दौरान ललन सिंह ने कहा कि चुनावी रण में दूर-दूर तक कोई नजर ही नहीं आ रहा है. सबकुछ एनडीएमय हो गया है. एनडीए 40 में से 40 सीटों पर अपनी जीत सुनिश्चित करेगा. 23 मई के बाद कोई प्रतिक्रिया देने भी नहीं आएगा. दौरे पर कार्यकर्ताओं ने ललन सिंह जिंदाबाद के नारे लगाए.

दौरा करते बिहार जल संसाधन मंत्री

नीलम देवी बनाम राजीव रंजन है मुकाबला
बता दें कि मुंगेर लोकसभा सीट पर 29 अप्रैल को मतदान होना है. जैसे-जैसे चुनाव का दिन नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे सभी उम्मीदवारों का चुनाव प्रचार तेज हो गया है. ज्ञात हो कि मुंगेर हॉट सीट पर एक तरफ बाहुबली विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी तो वहीं दूसरी तरफ सूबे के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details