बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: हाईटेक होगा ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान, शिक्षा विभाग ने दी स्वीकृति - ईटीवी भारत न्यूज

पटना के ललित नारायण मिश्र संस्थान को हाईटेक किया जाएगा. इसके लिए बिहार सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से योजना राशि को स्वीकृति दे दी गई है. संस्थान में कई हाईटेक संयंत्र स्थापित किए जाएंगे. पढ़ें पूरी खबर..

शिक्षा विभाग बिहार सरकार
शिक्षा विभाग बिहार सरकार

By

Published : May 31, 2023, 4:28 PM IST

पटना:राजधानी पटना स्थित ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान (Lalit Narayan Mishra Institute) को हाईटेक किया जाएगा. संस्थान में कई नए हाईटेक संयंत्र स्थापित किए जाएंगे. जिसके लिए शिक्षा विभाग ने योजना राशि को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दिया है.

ये भी पढ़ें- Patna High Court: एलएन मिश्र इंस्टीट्यूट के भवन को स्थानांतरित करने से संबंधित PIL खारिज

LNM संस्थान को किया जाएगा हाईटेक : शिक्षा विभाग द्वारा जारी एलॉटमेंट लेटर के अनुसार शिक्षा विभाग की तरफ से संस्थान को हाईटेक बनाने के लिए दो करोड़ 52 लाख 67 हजार रुपए की राशि को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है. राज्य स्कीम के तहत संस्थान के पटना परिसर में स्मार्ट क्लासरूम सॉल्यूशन के तहत पांच स्मार्ट क्लासरूम, ऑडिटोरियम में ऑडियो सिस्टम, स्मार्ट क्लासरूम और कॉन्फ्रेंस रूम के लिए फर्नीचर, लाइब्रेरी, प्लेसमेंट सेल और कैंटीन की जरूरत को पूरा किया जाएगा. इसके अतिरिक्त ऑडिटोरियम में प्रोजेक्टर लगाए जाएंगे.

जिम्मेवारी भी होगी तय: एलॉटमेंट लेटर के अनुसार इस योजना का क्रियान्वयन बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड, पटना के द्वारा किया जाएगा. योजना के क्रियान्वयन में गुणवत्ता की पूरी जिम्मेवारी बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड, पटना की संबंधित पदाधिकारी की होगी और शिकायत प्राप्त होने पर विभाग के द्वारा समुचित कार्रवाई की जाएगी.

1973 में हुई थी संस्थान की स्थापना : ज्ञात हो कि ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान की स्थापना 1973 में की गई थी। पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र ने संस्थान की नींव रखी थी। इस संस्थान में बीबीए, बीसीए, एमबीए, एमबीए (आईबी) एमबीए (एचआरडी) और एमसीए की पढ़ाई होती है। यह संस्थान करीब 50 साल पुराना है और यह राज्य के मैनेजमेंट के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित कॉलेजों में से एक है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details