पटना:राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद से ललन सिंह(JDU President Lalan Singh) एक बार फिर से जेडीयू को बिहार की नंबर वन पार्टी बनाने की बात करने लगे हैं. वे साल 2010 के 'स्वर्णिम काल' की वापसी की बात कर रहे हैं. तब के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे अधिक 115 पर जीत का परचम फहराया था.
ये भी पढ़ें-नीतीश के ललन पर सियासत की बड़ी जिम्मेदारी, सवाल- JDU के बनेंगे कुलदीपक?
राजनीतिक समीक्षक से लेकर जेडीयू के नेता भी मानते हैं कि 2010 के चुनाव में हमारा जो प्रदर्शन था, वह सर्वश्रेष्ठ था. प्रवक्ता निखिल मंडल कहते हैं कि 2010 जेडीयू के लिए स्वर्णिम काल था. राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के ऐलान के बाद से कार्यकर्ताओं में उत्साह है. हम उम्मीद करते हैं कि एक बार फिर जेडीयू नंबर वन पार्टी जरूर बनेगी.
"हमने जो लक्ष्य रखा है वो 2010 का जो पैमाना है, उसको भी पार करना है. उसी के तहत ललन बाबू ने कहा कि पार्टी को फिर से नया रुप देकर नया कलेवर में लाना है. उपेंद्र कुशवाहा ने भी कहा है कि जेडीयू को नंबर वन पार्टी बनाना है"- निखिल मंडल, प्रदेश प्रवक्ता, जेडीयू
वहीं, जेडीयू की इन कोशिशों पर सहयोगी दल बीजेपी के प्रवक्ता रामसागर सिंह कहते हैं कि 2010 में हमारा स्ट्राइक रेट सबसे बेहतर था. उन्होंने कहा कि वैसे सभी पार्टियां अच्छे प्रदर्शन के लिए कोशिश करती रहती है. ललन सिंह पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिलाना चाह रहे हैं क्योंकि जेडीयू अभी क्षेत्रीय पार्टी है.