पटना: बीते दिनों बिहार कांग्रेस के कार्यालय पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा था. इसको लेकर जदयू कोटे से सांसद ललन सिंह ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है. जेडीयू सांसद ने आगे कहा कि सत्ता परिवर्तन के लिए महागठबंधन हर स्तर तक जाने को तैयार है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बिहार में एक बार फिर से एनडीए की ही सरकार बनेगी.
'राहुल गांधी पर साधा निशाना'
प्रधानमंत्री के बिहार प्रचार में शामिल होने का बारे में ललन सिंह ने कहा कि पीएम मोदी की रैली के बाद बिहार में किसी दल के लिए कुछ नहीं बचेगा. उन्होंने कहा कि जदयू के ओर से वे भी पीएम की रैली में भाग ले रहे हैं. वहीं, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी प्रदेश में कितना भी चुनावी जनसभा कर लें, लेकिन चुनाव में उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.