पटनाःकैश फॉर क्वेरी मामले में टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता रद्द होने पर ललन सिंह ने बड़ा बयान दिया है. जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि महुआ मोइत्रा को अपनी बात रखने का मौका नहीं दिया गया, ये कहीं से उचित नहीं है. इस दौरान उन्होंने भाजपा को वासिंग पाउडर बताया.
"महुआ मोइत्रा पर हुई कार्रवाई गलत है. उनको पर्याप्त मौका मिलना चाहिए था और उनकी बात सुनी जानी चाहिए थी. कमेटी और सदन दोनों जगह उनकी बात नहीं सुनी गई है. उनको अपनी बात तक रखने नहीं दिया गया."-ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जदयू
'भाजपा तो वाशिंग मशीन है' : शनिवार को ललन सिंह पटना एयरपोर्ट पर मीडिया को संबोधित कर रहे थे. वे टीएमसी की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा पर हुई कार्रवाई के खिलाफ दिखे. इस दौरान उन्होंने नवाब मल्लिक को लेकर भी बयान दिया. कहा कि जो भारतीय जनता पार्टी के साथ चले गए उनके सारे पाप धुल गए. ऐसा ही अवधारणा अब देशभर में बनने लगी है. हम लोगों ने देखा है कि जो भ्रष्टाचार के आरोपी हैं अगर वह भाजपा के साथ चले जाते हैं तो मोदी वाशिंग मशीन में साफ हो जाते हैं.