पटना:29 अगस्त को होने वाली जदयूकी राष्ट्रीय परिषद (JDU National Council) की बैठक से पहले जदयू मुख्यालय पटना स्थित कर्पूरी सभागार में शनिवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (Lalan Singh) की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक हुई.
यह भी पढ़ें-'कसम' तोड़कर RJD ऑफिस तो आए तेजप्रताप, लेकिन जगदानंद से नहीं हुई मुलाकात
बैठक में संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा, प्रधान महासचिव केसी त्यागी, कोषाध्यक्ष डॉ. आलोक कुमार सुमन (सांसद), राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार झा (जल संसाधन मंत्री, बिहार), रामसेवक सिंह कुशवाहा (पूर्व मंत्री), गुलाम रसूल बलियावी, आफाक अहमद खान, कमरे आलम, प्रवीण सिंह, राष्ट्रीय सचिव आरपी मंडल (सांसद), विद्यासागर निषाद, संजय वर्मा, प्रो. रामवचन राय (विधानपार्षद) और अनिल हेगड़े मौजूद रहे.
बैठक में रविवार को होने वाली राष्ट्रीय परिषद की बैठक की रूपरेखा तैयार की गई. पिछले माह दिल्ली में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पारित किए गए प्रस्तावों और लिए गए निर्णयों को राष्ट्रीय परिषद द्वारा अनुमोदित किया जाना है. बैठक में संगठन की मजबूती और विस्तार के साथ ही जातीय जनगणना एवं अगले साल उत्तर प्रदेश, मणिपुर समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी की रणनीति पर भी चर्चा हुई.
राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा, 'हमें अपने नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने और जदयू को राष्ट्रीय पार्टी बनाने का उनका सपना पूरा करने के लिए एकजुट होकर पूरी मजबूती और निष्ठा से काम करना है. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए न केवल पार्टी के बूथ तक के पदाधिकारी बल्कि एक-एक कार्यकर्ता की सहभागिता जरूरी है. राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में 18 में से 14 पदाधिकारी शामिल हुए. रविवार को होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ पार्टी के सभी दिग्गज मौजूद रहेंगे.
यह भी पढ़ें-'द कपिल शर्मा शो' में दिखेंगे तेजप्रताप यादव, कहा- ऑफर मिला है तो क्यों नहीं जाएंगे