बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Ramcharitmanas controversy:'शिक्षा मंत्री पर क्या करना है RJD जाने..' ललन सिंह ने रामचरितमानस विवादित बयान से झाड़ा पल्ला - etv bharat bihar

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के रामचरितमानस के विवादित बयान पर आरजेडी को कार्रवाई करना है. वही कुछ भी कहने के लिए सक्षम है. ललन सिंह ने अपना पल्ला झाड़ते हुए गेंद आरेजडी के पाले में डाल दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

JDU National President Lalan Singh
JDU National President Lalan Singh

By

Published : Jan 14, 2023, 2:26 PM IST

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह

पटना:जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर केरामचरितमानस को लेकर दिए विवादित बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि शिक्षामंत्री ने जो रामचरितमानस को लेकर बयान दिया है उसपर कोई भी कार्रवाई या कुछ भी करने को राजद सक्षम है.

पढ़ें- Ramcharitmanas Controversy: 'शिक्षा मंत्री चंद्रेशेखर को इलाज की जरूरत..उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है'

'शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर पर क्या करना है आरजेडी जाने ':ललन सिंह ने पूरे मामले से अपना पल्ला झाड़ लिया है. ललन सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी का मानना है कि हम लोग सभी धर्मो को समभाव से देखते हैं. सभी धर्म के लोगों का सम्मान करते हैं. सभी धर्म ग्रंथों को हम आदर भाव से देखते हैं. बिहार की जनता भी देखती है कि हम लोग किसी भी विकास के कार्य को या कोई विकास को कभी भी धर्म के चश्मे से देखने का काम नहीं करते हैं.


'कोई कुछ कहे हमें नहीं मतलब':जब ललन सिंह से पूछा गया है कि आपके पार्टी के ही नेता उपेंद्र कुशवाहा कहते हैं कि पार्टी पीछे जा रही है तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. जनता दल यूनाइटेड आगे बढ़ रही है. हम लोगों को सब पता है. कोई कुछ कहे उससे कहीं कोई मतलब नहीं है लेकिन जनता दल यूनाइटेड लगातार आगे बढ़ रहा है.

रामचरितमानस के विवादित बयान पर ललन सिंह

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का रामचरितमानस पर विवादित बयान:बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने रामचरितमानस पर बोलते हुए कहा था कि, 'रामचरितमानस ग्रंथ समाज में नफरत फैलाने वाला है. यह समाज में दलितों, पिछड़ों और महिलाओं को पढ़ाई से रोकता है. उन्हें उनका हक दिलाने से रोकता है. मनुस्मृति ने समाज में नफरत का बीज बोया. मनुस्मृति को बाबा साहब अंबेडकर ने इसलिये जलाया क्योंकि वह दलितों और वंचितों के हक छीनने की बातें करती है.' शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के इस बयान के बाद देश की राजनीति में बवाल मचा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details