पटना:बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को बिहार में हुए हिंसा को लेकर बीजेपी और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस पर जमकर हमला किया. रामनवमी के बाद भड़की हिंसा की आग पर बयानबाजी जारी है. वहीं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंहने भी कहा कि बिहार में कोई भी सामाजिक सद्भाव और भाईचारा को बिगाड़ने की कोशिश करेगा सफल नही होगा. नीतीश कुमार इन चुनौतियों से कोई समझौता नहीं करते हैं.
पढ़ें- Bihar Violence: माहौल खराब करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे.. सीएम नीतीश बोले- पुलिस कर रही जांच
बोले ललन सिंह- 'नीतीश कुमार नहीं करेंगे कोई समझौता': सीएम नीतीश कुमार के साथ ही ललन सिंह ने भी 2018 की घटना का जिक्र किया है. दरअसल सीएम नीतीश ने अपने बयान में कहा था कि हम किसी को नहीं छोड़ते हैं. उन्होंने 2018 का जिक्र करते हुए कहा कि हमने उस वक्त एक केंद्रीय मंत्री के बेटे को गिरफ्तार किया था. वहीं ललन सिंह ने भी इसी बात का जिक्र किया और कहा कि नीतीश सरकार किसी को नहीं छोड़ते हैं.