जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पटना:बिहार की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का दौर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर नोकझोंक हो रही है. महागठबंधन और बीजेपी के बयानवीरों ने मोर्चा संभाल रखा है. इसी कड़ी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बिना देरी किए जवाब भी दिया और सवाल भी कर डाला. उन्होंने नित्यानंद राय का नाम लिए बगैर ही जमकर निशाना साधा.
नित्यानंद राय पर ललन सिंह का हमला: ललन सिंह ने कहा कि अनुकंपा वालों को पहले ये बताना चाहिए कि बिबेक देबरॉय कौन हैं और उन्होंने संविधान के बारे में क्या कहा था? प्रधानमंत्री के कौन से सलाहकार हैं? साथ ही ललन सिंह ने बीजेपी से पूछा कि बिबेक देबरॉय ने तीन दिन पहले क्या बयान संविधान को लेकर दिया था, बताना चाहिए. बिबेक देबरॉय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आर्थिक सलाहकार हैं और संविधान को बदलने की जरूरत बताते हैं.
"जो अनुकंपा में आए हैं वो संविधान पढ़कर ही आए होंगे. हमें कोई प्रतिक्रिया नहीं देनी है. उनको बताना चाहिए कि बिबेक देबरॉय प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार हैं या नहीं. नरेंद्र मोदी डरे हुए हैं, पूरा देश देख रहा है. I.N.D.I.A के गठन के बाद से ही नरेंद्र मोदी हताशा में हैं. इस बार नरेंद्र मोदी आएंगे तो हमलोग विदा कर देंगे."-ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेडीयू
'सांप्रदायिक और धार्मिक उन्माद फैलाने वाले हैं नित्यानंद राय': इस दौरान बीजेपी की जेडीयू नेताओं को पाकिस्तान जाने की सलाह वाले बयान पर ललन सिंह ने कहा कि जेडीयू वाले पाकिस्तान और भारत सब घूमेंगे. क्योंकि हमलोग धार्मिक उन्माद फैलाने वाले लोगों में से नहीं हैं. हमलोग सामाजिक सद्भाव वाले लोग हैं. नित्यानंद राय सांप्रदायिक और धार्मिक उन्माद फैलाकर वोट लेने वाले लोग हैं. वो इसी तरह की बात करेंगे.
जेडीयू और बीजेपी आमने सामने: दरअसल ललन सिंह ने कहा था कि अगर 2024 में मोदी सरकार आई तो नरेंद्र मोदी संविधान देश में लागू किया जाएगा. इसपर नित्यानंद राय ने कहा कि ललन सिंह को संविधान बिल्कुल समझ नहीं आता है. वो संविधान के स भी नहीं जानते है. वहीं जेडीयू द्वारा पाकिस्तान की कानून व्यवस्था को बेहतर बताने पर भी सियासी पारा गर्म है.