पटना:दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज श्रद्धांजलि अर्पित की है. इस मौके पर देश के कई बड़े नेताओं ने उन्हें याद करते हुए नमन किया किया है. वहीं जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
ये भी पढ़ें- अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि आज, राष्ट्रपति, पीएम मोदी समेत दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि
5 वीं पुण्यतिथि पर ललन सिंह ने किया याद:ललन सिंह ने एक्स (ट्वीटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि भारत की राजनीति में वो एक अमिट छाप छोड़ने वाले जवादी नेता रहे हैं. पूर्व प्रधानमंत्री 'भारत रत्न' से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी को उनके पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित है. बता दें कि ये अटल बिहारी वाजपेयी की 5 वीं पुण्यतिथि है, जिस पर उन्हें पूरा देश याद कर रहा है.
"भरतीय राजनीति में अमिट छाप छोड़ने वाले महान जनवादी नेता, पूर्व प्रधानमंत्री 'भारत रत्न' स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी को स्मृति शेष दिवस पर हार्दिक नमन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं."-ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष,जेडीयू
2018 मेंहुआ था निधन: गौरतलब हो कि बीजेपी के पहले प्रधान मंत्री वाजपेयी को उनकी पार्टी को लोकप्रिय बनाने और छह साल तक सफलतापूर्वक गठबंधन की सरकार को चलाने का श्रेय दिया जाता है. वहीं पूर्व प्रधानमंत्री अलट बिहार वायपेयी ने 2018 में 93 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कह दिया. वो पहली बार 16 मई 1996 को प्रधानमंत्री बने थे और उनकी सरकार मात्र 16 दिन में ही गिर गई थी. इसके अलावा वो 19 मार्च 1998 से 22 मई 2004 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे.