पटनाः मोकामा नगर परिषद क्षेत्र के इंदिरा नगर में रविवार को एनडीए गठबंधन कार्यकर्ता सम्मान सह भोज समारोह का भव्य आयोजन किया गया. इस भोज समारोह में मोकामा विधानसभा क्षेत्र के हजारों कार्यकर्ताओं ने शिरकत किया.
शाकाहारी और मांसाहारी व्यंजन का था पुख्ता प्रबंध
कार्यकर्ता सम्मान समारोह में मुंगेर सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह की ओर से शाकाहारी और मांसाहारी व्यंजन का पुख्ता प्रबंध किया गया था. खुद सांसद ललन सिंह और मंत्री नीरज कुमार ने अपने हाथों से खाना परोसकर कार्यकर्ताओं का सम्मान बढ़ाया. इस सम्मान समारोह में भाजपा, जेडीयू, लोजपा के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.