पटना: राष्ट्रीय जनता दल के उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी (RJD leader Shivanand Tiwari) और हम प्रमुख जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) के बाद अब जेडीयू भी खुलकर खान सर के समर्थन में खड़ी हो गई है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU President Lalan Singh) ने पटना वाले खान सर के ऊपर से अविलंब मुकदमा हटाने की मांग की है. उन्होंने समर्थन में ट्वीट कर लिखा है कि- 'बिहार-उ.प्र. व अन्य राज्यों में छात्रों का उत्तेजक होना #RRB_NTPC परीक्षा प्रक्रिया व परिणाम में गड़बड़ी के विरुद्ध प्रतिक्रिया है. रेलवे भर्ती बोर्ड की गड़बड़ियों को देखने के लिए जांच कमिटी बनाई गई है. छात्रों/उम्मीदवारों के साथ अतिशीघ्र न्याय की उम्मीद करता हूं. पटना में खान कोचिंग सहित अन्य कई कोचिंग संस्थान, ऑनलाइन माध्यम से बिहार व देशभर के गरीब व होनहार युवाओं का भविष्य निर्माण करते हैं. रेलवे/पुलिस इनलोगों के विरुद्ध दर्ज मुकदमों को अविलंब वापस ले. उग्र छात्रों से शांति की अपील करता हूं.'
ये भी पढ़ें- VIDEO: पटना पुलिस की बर्बरता, लॉज में घुसकर छात्रों को जमकर पीटा
वहीं बिहार NDA के एक और घटक दल जीतन राम ने भी खान सर के समर्थन में ट्वीट कर उनके ऊपर किए गए मुकदमे को आंदोलन भड़काने वाला करार दिया. मांझी ने अपने ट्वीट में लिखा कि 'संविधान में हिंसा और तोडफोड़ का अधिकार किसी को नहीं. वैसे अब वक्त आ गया है जब सरकार रोजगार के विषय में बात करे, नहीं तो हालात इससे भी भयानक उत्पन्न हो सकतें हैं. RRB-NTPC उपद्रव के नाम पर खान सर सहित शिक्षकों पर किए गए मुकदमे इस अघोषित युवा आंदोलन को और भी ज्यादा भड़का सकता है.'
इधर, बिहार में छात्रों के चल रहे आंदोलन के बीच राष्ट्रीय जनता दल के उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने रेलवे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. शिवानंद तिवारी ने बताया, "आरआरबी के अधिकारी गड़बड़ी पैदा करने के लिए जिम्मेदार हैं. उन्होंने परीक्षा के पैटर्न को बदल दिया है, जिससे छात्र नाराज हैं. वे सरकार और सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान के लिए जिम्मेदार हैं. इसलिए, बिहार पुलिस को रेलवे के अधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करनी चाहिए."
रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने 2019 में रेलवे और एनटीपीसी में विभिन्न पदों पर 35000 नौकरियों के लिए अधिसूचना जारी की और उनके लिए एक परीक्षा भी आयोजित की. कई छात्र परीक्षा पास कर चुके हैं और पोस्टिंग का इंतजार कर रहे हैं. फिर आरआरबी ने पिछले हफ्ते एक और परीक्षा के लिए एक नई अधिसूचना जारी की और यह भी कहा कि छात्रों को भविष्य में दो परीक्षाएं - प्रारंभिक और मुख्य - पास करनी होंगी.