बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उपेन्द्र कुशवाहा से मिले JDU अध्यक्ष ललन सिंह, चाय पर की चर्चा

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने उपेन्द्र कुशवाहा के आवास पर उनसे मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच हुई इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

उपेन्द्र कुशवाहा से मिले JDU अध्यक्ष ललन सिंह
उपेन्द्र कुशवाहा से मिले JDU अध्यक्ष ललन सिंह

By

Published : Sep 24, 2021, 5:06 PM IST

पटनाःसत्ताधारी दल जदयू(JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद से ललन सिंह (Lalan Singh) लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं. एक तरफ जहां जदयू में बैठकों का दौर जारी है, वहीं दूसरी तरफ खुद ललन सिंह नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को उन्होंने पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) से मुलाकात की.

इसे भी पढ़ें-UP चुनाव: BJP से गठबंधन को लेकर मझधार में JDU, कहीं बंगाल जैसा ना हो जाए हाल

उपेन्द्र कुशवाहा ने गुरुवार को सोशल मीडिया पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि 'आज मॉर्निंग वॉक के उपरांत मेरे पटना आवास पर सुबह की चाय राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के साथ'. बता दें कि दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई है.

दोनों नेताओं के बीच हुई इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. एक तरफ जहां ललन सिंह पार्टी में फेरबदल करने में लगे हैं, इस लिहाज से भी यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है. वहीं, मिशन नीतीश को आगे बढ़ाने के सिलसिले में भी दोनों नेताओं की बीच बातचीत हुई है.

इसे भी पढ़ें- उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान- UP में BJP से गठबंधन नहीं हुआ तो अकेले चुनाव लड़ेगी JDU

बता दें कि जदयू को मजबूत करने में पार्टी के नेता लगातार लगे हुए हैं. आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भी पार्टी रणनीति बनाने में जुटी है. इधर, उपेन्द्र कुशवाहा नालंदा से सातवें चरण की बिहार यात्रा 25 सितबंर से शुरू कर रहे हैं. खबर है कि बिहार यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं की तरफ से मिल रही प्रतिक्रियाओं के आधार पर ललन सिंह रणनीति तय करने में जुटे हैं.

गौरतलब है कि ललन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा लगातार साल 2010 में जदयू के द्वारा किए गए प्रदर्शन को दोहराने की बात कह रहे हैं. कोशिश की जा रही है कि समता पार्टी के जो पुराने साथी हैं, उन्हें फिर से सक्रिय किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details