पटना:जदयू (JDU) में क्या सब कुछ ठीक चल रहा है? दरअसल, यह सवाल मोदी मंत्रिमंडल विस्तार के साथ ही उठने लगा है. हालांकि जदयू के नेताओं का कहना है कि पार्टी एकजुट है, कहीं कोई समस्या नहीं है. इसी बीच शुक्रवार को जदयू सांसद ललन सिंह (MP Lalan Singh) ने जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) से मुलाकात की. उपेन्द्र कुशवाहा के आवास पर यह मुलाकात हुई.
ये भी पढ़ें: RCP सिंह ने संभाला इस्पात मंत्रालय का कार्यभार, बोले-'समझूंगा फिर बोलूंगा'
इस मुलाकात को कई सियासी आइनों से देखा जा रहा है. हालांकि उपेन्द्र कुशवाहा का साफ कहना है कि यह औपचारिक मुलाकात थी. वहीं, ललन सिंह ने कहा कि हम लोग नेता के तौर पर नहीं मित्र हैं, इसलिए मुलाकात हुई है.
बता दें कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद सिंह (RCP Singh) ने केंद्र में इस्पात मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया है. जब उनसे ललन सिंह को लेकर पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि मेरे में और ललन सिंह में कोई फर्क है क्या?
बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा पार्टी को मजबूत करने की कोशिश में 10 जुलाई से बिहार यात्रा की शुरुआत करने वाले हैं. इससे पहले वे आज चंपारण रवाना हो गए हैं. वे विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) में पार्टी के खराब परफॉर्मेंस की वजह तो तलाशेंगे ही, इसके साथ ही लोगों से फीडबैक भी लेंगे. उनका दावा है कि जेडीयू (JDU) को वे एक बार फिर से बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बनाएंगे.