पटना: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद ललन सिंह (Lalan Singh) आज पार्टी के बिहार इकाई की समीक्षा करेंगे. बिहार के सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष को समीक्षा बैठक के लिए पार्टी कार्यालय बुलाया गया है. प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (Umesh Kushwaha) ने कहा कि जो जिम्मेवारी सभी प्रकोष्ठ के लोगों को दी गई है उसे परखा जाएगा, फिर आगे तय किया जाएगा कि क्या करना है. ललन सिंह पार्टी पदाधिकारियों से कई मुद्दों पर चर्चा भी कर सकते हैं. जिसमें संगठन के विस्तार का मामला भी शामिल है.
ये भी पढ़ें- ललन सिंह की अध्यक्षता में 9 सितंबर को होगी JDU की प्रदेश इकाई की बैठक, इनपर होगा फोकस
वैसे तो विधानसभा चुनाव के बाद से ही जदयू में लगातार समीक्षा बैठक का दौर चल रहा है. कई बड़े उलटफेर भी हुए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ललन सिंह को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान दी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद बिहार इकाई की ललन सिंह आज पहली बैठक करने जा रहे हैं. बैठक में सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के साथ प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा भी मौजूद रहेंगे.