बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाये जा सकते हैं ललन सिंह! पढ़िये, कहां से और कैसे उठा यह 'धुआं' - ललन सिंह

इनदिनों नीतीश कुमार और ललन सिंह की बीच दूरियां बढ़ने की चर्चा राजनीतिक गलियारे में हो रही है. भाजपा अक्सर इस बात को प्रचारित करती रही है कि ललन सिंह जदयू को लालू प्रसाद के इशारे पर तोड़ने वाले हैं. ऐसा लग रहा है कि नीतीश कुमार को भी इस बात का अहसास होने लगा है कि कहीं आग लगी है, तभी धुआं उठ रहा है. एक धुआं राजनीतिक गलियारे में भी उठने लगी, जब नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय परिषद और कार्यकारिणी की बैठक एक साथ बुलायी. समझिये क्या है मामला.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 21, 2023, 7:06 PM IST

जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 29 दिसंबर को दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के साथ राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलायी. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की तिथि पहले से ही निर्धारित थी. इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद राष्ट्रीय परिषद की बैठक भी बुलाने का फैसला लिया गया. राजनीतिक गलियारे में इस बात की चर्चा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब भी राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर बड़ा फैसला लेते हैं तो राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलाते हैं. इस बार भी ललन सिंह को लेकर चर्चा है कि नीतीश कुमार उन्हें हटाकर नए राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनेंगे या फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी अपने पास ही रखेंगे.

"राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पहले भी दिल्ली में हो चुकी है. मुख्यमंत्री पटना में भी बैठक करते हैं. इस बार की बैठक में संगठन के विस्तार, पार्टी की मजबूती और 2024 की रणनीति बनेगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष बदले जाने के बारे में मेरे पास कोई सूचना नहीं है. सब लोग अपना-अपना काम कर रहे हैं."- संजय गांधी, एमएलसी जदयू

चौंकाने वाले फैसले लेते रहे हैं नीतीश कुमारः जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बदलाव जब भी किया गया है फैसला राष्ट्रीय परिषद में ही लिया गया है. आरसीपी सिंह को जब राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया तो उस समय नीतीश कुमार खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष थे. राष्ट्रीय परिषद की बैठक में आरसीपी के नाम का ऐलान किया था. जब ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाना था तो राष्ट्रीय परिषद की बैठक में ही उन्हें यह जिम्मेदारी आरसीपी सिंह से लेकर दी थी. उपेंद्र कुशवाहा को संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाना था, तब भी राष्ट्रीय परिषद की बैठक में ही फैसला लिया गया था. अब एक बार फिर से राष्ट्रीय परिषद की बैठक होने जा रही है. उसके बाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी की भी बैठक होगी. इसी कारण राष्ट्रीय अध्यक्ष बदले जाने के कयास लगाए जा रहे हैं.

ETV gfx

ललन सिंह का ग्राफ गड़बड़ाया क्योंः ललन सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने 2 साल से अधिक हो चुका है. इस दौरान बिहार में उपचुनाव भी हुए हैं. कई राज्यों में विधानसभा चुनाव भी हुए हैं, लेकिन पार्टी का प्रदर्शन बहुत बेहतर नहीं रहा है. नीतीश कुमार ने ललन सिंह को राष्ट्रीय पार्टी बनाने का टास्क दिया था, जिसमें वे फेल हो चुके हैं. इसके अलावा ललन सिंह की नजदीकियां लालू प्रसाद यादव से बढ़ी है. नीतीश कुमार इसको लेकर भी कहीं ना कहीं नाराज हैं. पिछले दिनों मुख्यमंत्री आवास में नीतीश कुमार के नजदीकी मंत्री अशोक चौधरी के साथ भी ललन सिंह का विवाद हुआ था, वह भी काफी चर्चा में रहा था. यह सब बड़े कारण हैं जिसके कारण नीतीश कुमार, ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटा सकते हैं.

"हमारी पार्टी में नीतीश कुमार ही एकमात्र नेता हैं. जो भी फैसला लेंगे पूरी पार्टी उनके साथ है. सभी विधायक उनके साथ हैं."- डॉ संजीव, जदयू विधायक

पार्टी के अंदर क्या हो रही चर्चाः पार्टी के अंदर जो चर्चा है उसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेवारी किसी नए चेहरा को दे सकते हैं या फिर अपने पास भी नीतीश कुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी रख सकते हैं. राष्ट्रीय परिषद और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कई लोग पहली बार शामिल होंगे और उसमें बिहार सरकार की मंत्री शीला मंडल भी हैं. शीला मंडल का कहना है कि बैठक के लिए मुझे भी सूचना दी गई है. सुशील मोदी के इस बयान पर कि ललन सिंह का राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटना तय है, शीला मंडल का कहना था कि उनको सबसे पहले पता चल जाता है. हम लोगों के पास ऐसी कोई सूचना नहीं है.

ETV gfx


क्या कहता है जदयू का संविधानः जदयू में 1 साल के अंदर राष्ट्रीय परिषद और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होना अनिवार्य है. यह जदयू के संविधान में है. एक से अधिक बार भी एक साल में बैठक हो सकती है. कोई बड़ा फैसला लेना रहता है तब राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलाई जाती है.

राष्ट्रीय परिषद क्या हैः जदयू की राष्ट्रीय परिषद में 200 सदस्य हैं. इसमें पार्टी के सभी विधायक, सभी सांसद, सभी विधान पार्षद और राज्यसभा के सांसद शामिल हैं. इसके अलावा देश के राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष भी बैठक में शामिल होते हैं. पार्टी के अंदर जब भी कोई बड़ा फैसला लेना होता है तो राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलाई जाती है. सारे बड़े फैसले राष्ट्रीय परिषद की बैठक में ही होते है.

राष्ट्रीय कार्यकारिणी को समझियेः राष्ट्रीय परिषद की बैठक में लिए गए फैसले की मुहर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लगती है. जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी में कुल 99 सदस्य हैं. इसमें पार्टी के सभी सांसद और देश के दूसरे राज्यों में जहां जदयू का संगठन है, वहां के प्रदेश अध्यक्ष भी इसके सदस्य होते हैं.

इसे भी पढ़ेंःSushil Kumar Modi: 'ललन सिंह के चलते जदयू खत्म हो जाएगा.. उनका कोई भरोसा नहीं..' '- सुशील कुमार मोदी

इसे भी पढ़ेंः Lalan Singh : 'बीजेपी कनफुसका पार्टी है और देश के सारे मीडिया हाउस उसके दुष्प्रचार को फैलाते हैं'

इसे भी पढ़ेंः अध्यक्ष बनने पर बोले ललन : पांच राज्यों में पार्टी लड़ेगी चुनाव, साथ छोड़कर गए कार्यकर्ताओं की होगी घर वापसी

इसे भी पढ़ेंः कभी 'दुश्मन'...कभी 'संकट मोचक'...कुछ ऐसा रहा ललन सिंह का नीतीश से 'दोस्ताना'

ABOUT THE AUTHOR

...view details