पटना: जनता दल यूनाइटेड (JDU) में बड़ा सांगठनिक फेरबदल हुआ है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह(JDU President Lalan Singh) ने गुरुवार को हुई बैठक में आरसीपी सिंह (RCP Singh) के करीबियों को साइड करने की शुरुआत कर दी गई है. अनिल कुमार को पार्टी मुख्यालय प्रभारी के पद से हटा दिया गया है, वहीं नवीन कुमार आर्य को प्रदेश मुख्यालय में उपाध्यक्ष बनाया गया है.
ये भी पढ़ें: चरम पर जेडीयू में गुटबाजी... निशाने पर RCP खेमा! पार्टी नेता बोले- नीतीश हैं तो सब ठीक है
इसके अलावे ललन सिंह ने मृत्युंजय कुमार को महासचिव और दो सचिवों की भी नियुक्ति की है. जिनमें बासुदेव कुशवाहा और मनीष कुमार को सचिव का पद दिया गया है. पार्टी के 82 प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों को जिलों की जिम्मेवारी दी गई है. साथ ही मूल लोकसभा प्रभारी का पद समाप्त कर दिया गया है.
जेडीयू कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में पार्टी प्रकोष्ठ के सभी अध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक से पहले ही राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पूरी तैयारी कर रखी थी. बैठक में आरसीपी सिंह के बनाए गए संगठन में बड़े बदलाव किए. अब पार्टी प्रदेश और जिला स्तर के अधिकारियों के माध्यम से काम करेगी.