पटना: जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President of JDU) बनने के बाद से ललन सिंह (Lalan Singh) पार्टी और संगठन को मजबूत करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं. पिछले सप्ताह बिहार इकाई के सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्षों के साथ उन्होंने बैठक की थी. वहीं, आज से वे कार्यकर्ताओं के साथ प्रमंडल वार समीक्षा बैठक करने जा रहे हैं. यह बैठक दो दिन की है. इसमें विधायकों और पार्टी के पूर्व प्रत्याशियों को बुलाया गया है.
ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा पाने के लिए JDU ने बदली रणनीति, 'सेवन सिस्टर्स' राज्यों पर किया फोकस
बता दें कि बैठक में दोनों दिन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह मौजूद रहेंगे. जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (Umesh Kushwaha) करेंगे. इस दौरान पार्टी के मुख्यालय स्तर के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. बताया जा रहा है कि समीक्षा बैठक के माध्यम से पार्टी आगामी 2024 के लोकसभा और 2025 के विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने को लेकर रणनीति बनाएगी. पार्टी को 2010 की स्थिति कैसे पहुंचा जाए, उसको लेकर मंथन होगा.