नयी दिल्ली/पटनाःजदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष (JDU National President) बने ललन सिंह (Lalan Singh) दिल्ली में हैं. उन्होंने ईटीवी भारत के संवाददाता से विशेष बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी नीति और योजना के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि पार्टी के हित के लिए जो भी निर्णय लूंगा, वह सब से सलाह मशवरा करने के बाद लूंगा. सभी नेता एवं कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलूंगा. किसी की भी अनदेखी नहीं की जाएगी. बिहार में जदयू को और मजबूत करूंगा. दूसरे राज्यों में भी जदयू (JDU) के संगठन को खड़ा कर लूंगा.
यह भी पढ़ें- JDU अध्यक्ष बनने पर बोले ललन सिंह- पार्टी में नहीं होगी किसी की उपेक्षा, सबकी सहमति से होंगे फैसले
उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत पार्टी के तमाम नेता एवं कार्यकर्ताओं को मुझसे जितनी भी उम्मीदें हैं. सब पर खड़ा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा. कार्यकर्ताओं से अपील है कि पार्टी के लिए मेहनत और पूरी ईमानदारी के साथ काम करें. किसी की भी उपेक्षा नहीं की जाएगी.
जदयू हमेशा से बिहार में मजबूत पार्टी रही है. आगे और भी मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि जदयू के जितने पुराने साथी हैं जो पार्टी छोड़ के गए हैं या अभी सक्रिय नहीं हैं. सब को वापस लाऊंगा. सब को पार्टी से जोड़ लूंगा.