बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU National Executive: JDU की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन, KC त्यागी को नहीं मिली जगह

लंबे इंतजार के बाद जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की नई टीम का गठन कर दिया गया है. मंगनी लाल मंडल को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. नई कमिटी में 22 नेताओं को महासचिव बनाया है लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि नेशनल मीडिया में पार्टी का पक्ष रखने वाले केसी त्यागी को टीम से बाहर कर दिया गया है.

जेडीयू की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन
जेडीयू की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन

By

Published : Mar 21, 2023, 4:49 PM IST

पटना:जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह (JDU President Lalan Singh) ने फिर से अध्यक्ष बनने के बाद मंगलवार को अपनी नई टीम का ऐलान कर दिया. उन्होंने मंगनी लाल मंडल को उपाध्यक्ष की बड़ी जिम्मेदारी दी है. ललन सिंह की नई कमिटी के बारे में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान की तरफ से लिस्ट जारी की गई है. जिसमें रामनाथ ठाकुर, अली अशरफ फातमी, संजय झा, गिरधारी यादव, संतोष कुमार कुशवाहा, रामसेवक सिंह, चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, दसई चौधरी, गुलाम रसूल बलियावी, आरपी मंडल, विजय कुमार मांझी, भगवान सिंह कुशवाहा, कहकशां परवीन और राजकुमार शर्मा को महासचिव बनाया गया है.

ये भी पढ़ें:Bihar Politics: यूपी में SP-JDU गठबंधन के ऐलान पर खलबली, बोली BJP- 'हमारे साथ प्रभु राम..नहीं रोक सकता कोई..'

जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा: वहीं, वहीं पूर्व विधायक राजीव रंजन को जनरल सेक्रेटरी के साथ-साथ राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है. यूपी के रहने वाले पूर्व सांसद धनंजय सिंह को भी महासचिव बनाया गया है. कमर आलम, हरीश चंद्र पाटिल, अशफाक अहमद, इंजीनियर सुनील, हर्षवर्धन और राज सिंह मान को महासचिव की जिम्मेदारी दी गई है. सात नेताओं को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है. सचिव की लिस्ट में रविंद्र प्रसाद सिंह, राजीव रंजन प्रसाद, संजय वर्मा, अनूप पटेल, दयानंद राय, संजय कुमार शामिल हैं, वहीं सांसद आलोक कुमार सुमन को ट्रेजरर बनाया गया है.

जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी से केसी त्यागी बाहर:वैसे तो नई कमिटी में 22 नेताओं को महासचिव बनाया गया है लेकिन पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी को नई कमेटी में जगह नहीं दी गई है. त्यागी लंबे समय से राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में भी पार्टी के लिये काम करते रहे हैं. वह तमाम नेशनल चैनल पर पार्टी का पक्ष रखते रहे हैं. वह उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. तीन दशक से वह नीतीश कुमार से जुड़े रहे हैं. वह राज्यसभा के सांसद भी रह चुके हैं. उधर, दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष को भी बदल दिया गया है. शैलेंद्र कुमार को दिल्ली का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details