बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश के संबोधन के दौरान सोते दिखे ललन सिंह, विपक्ष ने चुटकी लेते हुए फोटो की वायरल

सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को निश्चय संवाद रैली को संबोधित किया. यह रैली ऑनलाइन मानें, वर्चुअल आयोजित की गई. रैली को लेकर विपक्ष ने जहां सोशल मीडिया पर विरोध किया. वहीं, एक फोटो भी वायरल की. पढ़ें पूरी खबर...

सीएम नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार

By

Published : Sep 7, 2020, 5:49 PM IST

Updated : Sep 7, 2020, 6:10 PM IST

पटना:सीएम नीतीश कुमार ने चुनावी बिगुल फूंकते हुए पहली वर्चुअल रैली को संबोधित किया. सीएम के संबोधन के दौरान मंच पर सांसद ललन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी और मंत्री विजेंद्र यादव बैठे थे. इस बीच ललन सिंह सीएम के संबोधन के दौरान झपकी लेते दिखाई दिये.

ललन सिंह ने जैसे ही झपकी ली. सोशल मीडिया पर नजर टिकाए बैठे कुछ लोगों ने उनका स्क्रीन शॉट ले लिया. फिर क्या देखते ही देखते ये सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.

आरजेडी ने इस फोटो को साझा करते हुए नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. पार्टी ने ट्वीट करते हुए लिखा,'नीतीश कुमार इतना थकाऊ, उबाऊ, बासा और घिसा-पिटा भाषण देते है कि सुनते-सुनते उनके सबसे प्रिय मंच पर ही नींद में लुढ़क जाते है. सीएम साहब आप बूढ़े हो गए हैं. मान लीजिए बात. बिहार को नए दौर में अब युवा सरकार चाहिए.'

ये रहा आरजेडी का ट्वीट

आरजेडी का ट्वीट
Last Updated : Sep 7, 2020, 6:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details