जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पटनाः बिहार में जातीय जनगणना को लेकर भाजपा और जदयू आमने-सामने है. जदयू की ओर से कई सारे आरोप भाजपा पर लगाए गए हैं. जदयू का कहना है कि भाजपा जातीय जनगणना का विरोध कर रही है. दूसरी ओर भाजपा का कहना है कि वह शुरू से इसका समर्थन कर रही है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का एक बयान सामने आया है, जिसमें ललन सिंह ने प्रधानमंत्री को अति पिछड़ा विरोधी के साथ साथ दोहरे चरित्र वाला बताया है.
यह भी पढ़ेंःTejashwi Yadav की बड़ी मांग- 'भारत सरकार संविधान में संशोधन कर राज्य सरकारों को दे सेंसस कराने का अधिकार'
"चुनाव का समय आते ही बहरूपिया बन जाते हैं. कभी चाय बेचने वाला तो कभी अति पिछड़ा बन जाते हैं. मेरी मांग है कि नरेंद्र मोदी अति पिछड़ा के हितैसी हैं तो पूरे देश में जाति जनगणना की घोषणा करें. बिहार में जब यह शुरू हुआ तो पटना से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक इसका विरोध करने का काम किए. मोदी जी भावना भड़काने के लिए राजनीति करते हैं. मन में राम बगल में छुरी, ये इनका चरित्र है."-ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, JDU
प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचे ललनः ललन सिंह पटना के कर्पूरी सभागार में पार्टी के किसान सह सहकारिता पर प्रकोष्ठ की ओर से प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा सहित कई नेता मौजूद थे. कार्यक्रम में पार्टी के बड़े नेताओं को हरी पगड़ी पहनाई गई. इसी दौरान ललन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जम कर निशान साधा.
नरेंद्र मोदी से सवालः ललन सिंह ने सवाल किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस स्टेशन पर चाय बेचते थे, उसका तो नाम बताएं. इस दौरान ललन सिंह ने प्रधानमंत्री की चुटकी लेते हुए कहा कि आज कल दो ही काम करने की बात करते हैं. एक राष्ट्रपति से पैर छुआकर फोटो पूरी दुनिया में घुमा रहे हैं और खुद भी विदेश घूम रहे हैं. वे कौन देश के राष्ट्रपति हैं, दुनिया के नक्शा में कहां है इसका पता नहीं चला.
नीतीश कुमार की तारीफः इस कार्यक्रम में ललन सिंह ने सीएम नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की. कहा जो वादा किया 2015 में सात निश्चय योजना के तहत उसे पूरा किया. अब सात निश्चय 2 पर काम हो रहा है, उसे भी 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा. केंद्र में बैठी सरकार कोई वादा पूरा नहीं कर रही है. चुनाव से पहले कुछ और चुनाव के बाद जुमला कह दे रही है. गैस सिलेंडर का दाम ₹200 कम करने को लेकर भी निशाना साधा कहा कि चुनाव से पहले ₹200 घटाया गया है लेकिन चुनाव के बाद ₹600 बढ़ा दिया जाएगा.