पटनाःबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के द्वारा की गई निजी टिप्पणी (Jagdanand Singh Personal On Nitish Kumar) के बाद राजनीति गरमा गई है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने जगदानंद सिंह पर पलटवार किया (Lalan Singh Counter Attack On Jagdanand Singh) है.
इसे भी पढ़ें- CM नीतीश पर जगदानंद सिंह की निजी टिप्पणी, 'बैद्य के बच्चे बताएं.. पुड़िया में पिता ने कितना धन दिया था?'
ललन सिंह ने पलटवार करते हुए एक ही ट्वीट में जगदानंद सिंह के साथ आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लपेट दिया. उन्होंने लिखा 'जगदा बाबू, नीतीश कुमार जी को वैद्य जी ने संपत्ति नहीं संस्कार दिया था. सरकारी संपत्ति को बपौती न समझने व उसे जनहित में लगाने का संस्कार. आपके लालू जी सरकारी संपत्ति को बपौती समझे, बार-बार जेल गए और बेटे को भी वही संस्कार दिया. रक्षक ही भक्षक बन गया और आप उसके सेवादार.'
बता दें कि जगदानंद सिंह ने चुनाव में खर्च की जाने वाली बड़ी राशि को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला था. जगदानंद सिंह ने नीतीश कुमार को बैद्य का बच्चा कहा था. आगे उन्होंने कहा था कि 'आपही बता दो.. त्यागी नीतीश कुमार हो तो सैकड़ों करोड़ रुपया तुम कहां से चुनाव में खर्च करते हो? यदि तुम त्यागी हो तो घर-घर में जाकर हजार-दो हजार रुपया मतदाताओं को कहां से देते हो? आप बैद्य जी के बच्चे हो तो पुड़िया बांधकर आपके पिताजी ने कितना धन दिया था?'
इसे भी पढ़ें- सीएम नीतीश पर जगदानंद की निजी टिप्पणी पर जेडीयू का पलटवार- 'आका को खुश करने के लिए कर रहे ओछी बयानबाजी'
जगदानंद सिंह ने पूछा था कि आखिर इतने रुपये आते कहां से हैं. उन्होंने था कहा कि 2020 विधानसभा चुनाव के दौरान नीतीश कुमार ने 12 हेलिकॉप्टरों से प्रचार किया था, वहीं तेजस्वी यादव ने सिर्फ एक हेलिकॉप्टर से पूरा चुनाव प्रचार किया था. इसी को लेकर उन्होंने सीएम नीतीश पर सवाल उठाए थे. जिसके बाद सीएम नीतीश पर जगदा बाबू की निजी टिप्पणी को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP