बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोकामा में पुराने 'शिष्य' की पत्नी को जिताने के लिए जोर लगाएंगे ललन सिंह, 26-27 को करेंगे प्रचार

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह मोकामा (Lalan Singh campaigning in Mokama) में चुनाव प्रचार करने जाएंगे. ललन सिंह अपने पुराने शिष्य अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी के पक्ष में प्रचार करेंगे.

ललन सिंह मोकामा में करेंगे चुनाव प्रचार
ललन सिंह मोकामा में करेंगे चुनाव प्रचार

By

Published : Oct 25, 2022, 10:13 AM IST

पटनाः बिहार विधानसभा के मोकामा सीट पर हो रहे उपचुनावमें अब जेडीयू के वरिष्ठ नेता भी प्रचार में कूदने वाले हैं. जेडीयू से जो जानकारी मिल रही है, उसके अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह 26 और 27 अक्टूबर को अपने पुराने शिष्य अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी के लिए चुनाव प्रचार (Lalan Singh campaigning in favor of Neelam Devi ) करने जा रहे हैं. ललन सिंह का लोकसभा क्षेत्र मुंगेर है और मुंगेर के अंतर्गत ही मोकामा विधानसभा क्षेत्र आता है. कभी ललन सिंह के लिए ही अनंत सिंह काम करते थे, लेकिन कई सालों तक दोनों के बीच दूरियां बनी रही. अब एक बार फिर से नीतीश कुमार के महागठबंधन में जाने के बाद नजदीकियां बढ़ी है और तेजस्वी यादव के आग्रह पर ललन सिंह ने प्रचार करने का फैसला लिया है.

ये भी पढ़ेंःमोकामा उपचुनाव पर बोले जीवेश मिश्रा- 'पहले JDU ने अनंत सिंह को सबक सिखाया अब जनता सिखाएगी'

महागठबंधन के लिए प्रतिष्ठा का सीट है मोकामा:मोकामा विधानसभा चुनाव महागठबंधन के लिए प्रतिष्ठा का सीट बन गया है. अनंत सिंह की सदस्यता समाप्त होने के बाद यहां चुनाव हो रहा है और आरजेडी की टिकट पर ही अनंत सिंह की पत्नी चुनाव लड़ रही हैं. नीतीश कुमार के महागठबंधन में शामिल होने के बाद यह चुनाव हो रहा है और मुकाबले में बीजेपी की सोनम देवी हैं. सोनम देवी भी बाहुबली सूरजभान की नजदीकी ललन सिंह की पत्नी है. ललन सिंह भी बाहुबली माने जाते हैं. चुनाव प्रचार में अभी तक जे़डीयू के कोई वरिष्ठ नेता नजर नहीं आए थे, लेकिन अब जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह 26 और 27 अक्टूबर को चुनाव प्रचार करने जा रहे हैं.

मोकामा में होंगे दो-दो ललनःजेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के मोकामा जाने की बात पर मोकामा में दो-दो ललन सिंह की चर्चा दिलचस्प बन गई है. एक ललन सिंह अपनी पत्नी सोनम देवी को बीजेपी से चुनाव लड़ा रहे हैं, तो दूसरे ललन सिंह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महागठबंधन के वरिष्ठ नेता होने के कारण अपने पुराने शिष्य अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी जो आरजेडी से उम्मीदवार हैं के लिए चुनाव प्रचार करने जा रहे हैं. ललन सिंह मुंगेर से सांसद हैं और अनंत सिंह को राजनीति में लाने वाले ललन सिंह ही माने जाते हैं, लेकिन पिछले कई सालों से अनंत सिंह के साथ ललन सिंह का 36 का आंकड़ा रहा है.

2019 में अनंत सिंह की पत्नी ललन सिंह के खिलाफ हुई थी खड़ीः 2019 लोकसभा चुनाव में अनंत सिंह ने ललन सिंह के खिलाफ अपनी पत्नी नीलम देवी को लोकसभा चुनाव में उतार दिया था. हालांकि, जीत ललन सिंह की हुई. मोकामा विधानसभा क्षेत्र मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में ही आता है. अनंत सिंह और ललन सिंह के रिश्ते 2015 से ही बिगड़ गए. नीतीश कुमार से खटपट होने के बाद अनंत सिंह निर्दलीय ही चुनाव जीत गए थे. 2020 में अनंत सिंह आरजेडी के टिकट पर चुनाव जीते. हालांकि, अनंत सिंह को हराने के लिए ललन सिंह ने पूरा प्रयास किया था, लेकिन सफल नहीं हुए. अनंत सिंह पर जिस प्रकार से कार्रवाई हुई उसको लेकर कई तरह की चर्चा भी होती रही. अनंत सिंह ने तो खुलकर नीतीश कुमार पर आरोप भी लगाया था और फिर अनंत सिंह को कोर्ट ने सजा दी. इस कारण उनकी सदस्यता भी गई और उसी के बाद यह चुनाव हो रहा है.

सूरजभान और ललन सिंह लगाएंगे जोरःअब नीतीश कुमार महागठबंधन में शामिल हैं और ललन सिंह की भी मोकामा विधानसभा क्षेत्र में पकड़ रही है. वर्तमान में जो परिस्थिति है इसके कारण महागठबंधन के शीर्ष नेताओं ने ललन सिंह को चुनाव प्रचार में उतारने का फैसला लिया है और महागठबंधन की रणनीति के तहत ही ललन सिंह अपने पुराने शिष्य अनंत सिंह की पत्नी के लिए 2 दिनों तक मोकामा के कई इलाकों में प्रचार करेंगे. बाहुबलियों की पत्नियों के साथ दो- दो ललन सिंह का नाम आने के कारण मोकामा में चुनाव इस बार दिलचस्प बन गया है. एक तरफ बाहुबली सूरजभान भी अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं. बीजेपी ने अपने वरिष्ठ नेताओं को भी उतार दिया है, तो दूसरी तरफ अनंत सिंह की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है.

तेजस्वी यादव भी करेंगे चुनाव प्रचारः आरजेडी के कई मंत्री चुनाव प्रचार कर रहे हैं और जल्द ही तेजस्वी यादव भी प्रचार में कूदेंगे और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के कूदने के बाद मुकाबला और दिलचस्प हो जाएगा. बीजेपी की उम्मीदवार सोनम देवी स्थानीय और बाहरी का मुद्दा बना रही हैं. पारस गुट के सूरजभान कभी 2000 में मोकामा विधानसभा से जेल में रहते हुए अनंत सिंह के बड़े भाई दिलीप सिंह को हराकर चुनाव जीते थे और इस बार अपने नजदीकी ललन सिंह की पत्नी पूनम देवी को जिताने के लिए पूरी ताकत लगा दी है. सूरजभान की पत्नी पूर्व सांसद वीणा देवी भी लगातार प्रचार कर रही हैं. इसलिए लड़ाई दिलचस्प बन गई है. ऐसे देखना है जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के चुनाव प्रचार से अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी के लिए कितना माहौल बनता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details