पटना:जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह(JDU President Lalan Singh) ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) यादव पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि वे किसी का नाम नहीं लेंगे, लेकिन 9वीं पास व्यक्ति अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar) को रोजगार (Employment) पर ज्ञान दे रहा है.
ये भी पढ़ें: चिराग ने बेरोजगारी पर नीतीश सरकार को घेरा, पूछा- 19 लाख रोजगार का क्या हुआ?
एलजेपी नेता और पूर्व विधान पार्षद विनोद सिंह की जेडीयू में घर वापसी के मौके पर नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधन करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि बिहार में कभी अपहरण उद्योग चलता था, लेकिन नीतीश कुमार की सरकार बनने पर सूबे में सुशासन का राज है. कानून का राज स्थापित करने के लिए विशेष रूप से सैप के जवानों को सड़क पर उतारा गया.
ललन सिंह ने कहा कि कई साल तक बीपीएससी की बहाली नहीं हुई थी, लेकिन नीतीश कुमार ने सत्ता संभालते ही हर साल बीपीएससी की परीक्षा लेनी शुरू की. 35% महिलाओं को सरकारी नौकरी में आरक्षण देने का फैसला लिया, आज सबसे अधिक महिला पुलिस कर्मी बिहार में ही है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का कार्यकाल स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा. अपहरण उद्योग चलाने वाले लोग नीतीश कुमार को शिक्षा दे रहे हैं.